ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 दमदार SUV की लॉन्चिंग जल्द, Honda CR-V से Nissan Kicks तक

भारतीय कार कंपनियां ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए तैयार दिख रही हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपने सड़कों पर SUV की बढ़ती तादाद पर ध्यान दिया है? इसकी संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसका मतलब ये है कि भारतीय कार खरीदार एसयूवी जैसी बड़ी गाड़ियां खरीदने में बिल्कुल भी परहेज नहीं कर रहे. इस वजह से डिमांड लगातार बढ़ रही है.

ट्रेंड को देखते हुए भारतीय कार कंपनियां भी ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए तैयार दिख रही हैं. भारत में लॉन्च होने वाली कुछ एसयूवी पर डालिए नजर, जो आपकी चाहत और जरूरत के मुताबिक हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Honda CR-V

भारतीय कार कंपनियां  ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए तैयार दिख रही हैं
होंडा सीआर-वी में 7 लोगों के बैठने की सीट होगी
(फोटो: The Quint)  

होंडा सीआर-वी भारत में आधिकारिक तौर पर इसी साल 9 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. 2018 ऑटो एक्सपो में पेश की गई होंडा सीआर-वी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवैगन टिगुआन से होगा.

होंडा सीआर-वी का डीजल इंजन 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड है जो 120 bhp पावर और 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस नई कार की कीमत 24 लाख से 30 लाख के बीच हो सकती है.

Mahindra XUV 700

भारतीय कार कंपनियां  ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए तैयार दिख रही हैं
महिंद्रा एंड महिंद्रा 9 अक्टूबर को XUV700 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
(फोटो: The Quint)  

फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा भी अपनी नई एक्सयूवी 700 इसी साल 9 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये कार Ssangyong Rexton G4 की इंडियन वैरिएंट होगी. 4×4 लक्जरी एक्सयूवी 700 का डीजल इंजन 2.2 लीटर का है, जो 220 bhp पावर और 225 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

भारत में XUV700 की टक्कर होंडा सीआर-वी, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगी. इसकी कीमत भी होंडा सीआर-वी के बराबर, 24 लाख से 28 लाख के बीच होगी.

निसान किक्स

भारतीय कार कंपनियां  ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए तैयार दिख रही हैं
Nissan Kicks को कंपनी प्रीमियम प्रॉडक्ट के तौर पर लाएगी
(फोटो: Nissan)  

जापानी ऑटो कंपनी निसान मोटर की नई एसयूवी Nissan Kicks अगले साल 2019 में लॉन्च की जानी है. निसान किक्स में 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा, जो 108 bhp और 240 Nm का पीक टार्क जनरेट करेगा. इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस होगा. उम्मीद है कि इसे 1.5 लीटर के पेट्रोल वेरिएंट के साथ भी पेश किया जा सकता है.

भारत में निसान किक्स की कीमत करीब 15 लाख रुपये होगी.

टाटा हैरियर

भारतीय कार कंपनियां  ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए तैयार दिख रही हैं
टाटा हैरियर भारत में मई 2019 के आस-पास लॉन्च होगी
(फोटो: The Quint)  

दिल्ली में ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा की हैरियर मॉडल काफी सुर्खियों में रहा. ये मॉडल टाटा के चार अपकमिंग कारों में से एक है. इसमें खास बात है कि ये मॉडल पांच और सात सीट वाले दोनों वेरिएंट में लॉन्च होंगे. 2 लीटर की क्षमता वाला डीजल इंजन होगा. 2.0 डिजाइन लैंग्वैज के साथ आएगी. ये कार 5 और 7 सीट वाले, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी.

उम्मीद की जा रही है कि टाटा हैरियर मई 2019 के आस-पास लॉन्च होगी और कीमत करीब 12 लाख रुपये होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kia Tusker

साउथ कोरिया की कंपनी Kia मोटर्स ने इसी साल ऑटो एक्सपो से भारत में एंट्री की है. कंपनी ने मेड फॉर इंडिया SP कॉन्सेप्ट एसयूवी पेश की. इसे भारतीय कंज्यूमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि वो 2019 तक भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करेंगे.

Kia SP कॉन्सेप्ट SUV में 1.5 लीटर का डीजल इंजन रहेगा. इसके अलावा इसमें 1.6 लीटर के पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक में 6 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है. Kia SP Concept में कई फीचर्स हैं. जिसमें स्लोपिंग रुफ लाइन, एलईडी फ्रंट और टेललैंप शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×