ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ducati vs Triumph: कौन सी है दमदार बाइक?

भारत में महंगी बाइक्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में महंगी बाइक्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसलिए इस बार ब्रेकफास्ट राइड में हम निकले हैं दो सुपर स्पोर्ट्स बाइक Ducati SuperSport S और Triumph Street Triple RS के साथ.
Ducati SuperSport S, दूसरी स्पोर्ट्स बाइक के मुकाबले ड्राइव करने में आसान और फ्रेंडली है. इसमें 937cc का टेस्टासट्रेटा 11 एल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है. ये इंजन 113 पीएस का पावर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.5 लाख से शुरू है.

वहीं, Triumph की  Street Triple RS लैटेस्ट जेनरेशन Street Triple का सेकंड वैरिएंट है. जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. 765cc, 12-वॉल्व, इन लाइन 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, ये 11,700rpm पर 121bhp का पावर और 10,800rpm पर 77Nm पिक टॉर्क पैदा करता है.
Triumph की  Street Triple RS 10.55 लाख (ex-showroom) से शुरू है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×