ADVERTISEMENTREMOVE AD

2021 में लॉन्च होगी 10 लाख से कम कीमत वाली 3 नई कॉम्पैक्ट SUVs

Compact SUVs: रेनो सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Renault Kiger लॉन्च करेगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

3 Upcoming Sub-Compact SUVs In 2021: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसी के चलते साल 2021 में Tata Motors, Renault और नए कार ब्रैंड Citroen नई एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata HBX लॉन्च करेगी. रेनो अपनी Renault Kiger नाम से कॉम्पैक्ट एसयूवी लाएगी. वहीं फ्रांस के Groupe PSA का ब्रैंड सिट्रोएन भी Citroen C21 नाम से एसयूवी लॉन्च करेगी. तीनों ही एसयूवी 10 लाख रुपये से कम कीमत में होगी.

Renault Kiger: जानें फीचर्स और संभावित कीमत

रेनो सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Renault Kiger लॉन्च करेगी, जिसे Renault-Nissan अलायंस के CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा.

रेनो की इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी है, जो कि 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. नॉर्मल पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

रेनो किगर में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं. रेनो किगर इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकती है.

Compact SUVs: रेनो सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Renault Kiger लॉन्च करेगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tata HBX: जानें फीचर्स और संभावित कीमत

टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो एसयूवी Tata HBX लॉन्च करने वाली है, जो कि कंपनी के ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की गई है. इस कार में Humanity Line फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्पलिट हैलोजन हेडलैंप्स, डुअल टोन बंपर समेत कई एक्सटीरियर फीचर्स हैं.

इस कार का फ्रंट लुक टाटा हैरियर से इंस्पायर है. टाटा एचबीएक्स में टाटा अल्ट्रोज की तरह ही 1.2 लीटर 3 सिलिंडर Revotron पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Tata HBX के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट और क्रूज कंट्रोल, हरमन ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री, मल्टी स्टीयरिंग व्हील सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं. टाटा मोटर्स इस कार को 6 लाख से 9 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च कर सकती है.

Compact SUVs: रेनो सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Renault Kiger लॉन्च करेगी
Tata HBX
(फोटो: bloomberg)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CITROEN C21 SUV : जानें फीचर्स और संभावित कीमत

भारतीय बाजार में नए कार ब्रैंड Citroen जल्द ही अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C21 लॉन्च करने वाली है. इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.2 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 130bhp की पावर और 200Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×