कुछ ही दिनों पहले टेक कंपनी एपल ने न्यूयॉर्क में अपने पांच नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. जिनमें आईपैड प्रो भी शामिल था. इसके बाद से इंडिया के टेक लवर्स इस नए आइपैड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन ऐेसे लोगों के लिए अब खुशी की खबर है. एपल ने इंडिया में आईपैड प्रो की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. आने वाले शुक्रवार यानी 16 नवंबर को आईपैड प्रो रेंज के ये दो टैबलेट भारत में लॉन्च होंगे.
शुरू हो चुकी है प्री-बुकिंग
लॉन्च की डेट सामने आते ही अब आईपैड प्रो के लिए देश में प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लॉन्चिंग ऑफर्स के साथ रिटेलर्स लोगों की लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इन दोनों मॉडल्स के फीचर्स को देखते हुए लोगों में इनका खास क्रेज है. अब प्री बुकिंग शुरू होते ही लोग इन आईपैड्स को पाने के लिए कतार मे खड़े हो चुके हैं.
नए आईपैड प्रो लेटेस्ट प्रोसेसर A12X बायोनिक चिप से लैस हैं. इनकी मोटाई सिर्फ 5.9mm है.बेहद स्लीक डिजाइन इसे और भी आकर्षक बनाता है. कंपनी का दावा है कि आईपैड प्रो 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसे किसी पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या है कीमत
आईपैड प्रो के दो वर्जन आईपैड प्रो 11 इंच और 12.9 इंच 1 टीबी, 512जीबी, 256जीबी और 64 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हैं. 11 इंच वाले आईपैड प्रो की कीमत 71,900 से शुरू है, वहीं 12.9 इंच वाले आईपैड के लिए आपको 89,900 रुपये खर्च करने होंगे. स्टोरेज बढ़ने के साथ ही दोनों वैरिएंट्स की कीमत भी बढ़ती जाएगी. दोनों आईपैड्स की अधिकतम कीमत डेढ़ लाख से भी ऊपर है.
इन खूबियों से होंगे लैस
इंडिया में लॉन्च होने जा रहे आईपैड प्रो में एलसीडी प्रो-मोशन लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है. आईफोन XR की तरह लोग इनमें भी पिक्सल मास्किंग टेक्नॉलजी का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा यह बिना होम बटन के आईपैड प्रो फेस आईडी टेक्नॉलॉजी से भी लैस है.
इसके स्लीक डिजाइन, डुअल सिम सपोर्ट, और स्टोरेज ऑप्शन्स से लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज है. यह डिवाइस यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर पोर्ट को सपोर्ट करता है, इससे पहले किसी भी आईओएस डिवाइस में यह टेक्नॉलॉजी नहीं दी गई. इससे आपको चार्जिंग, डेटा ट्रांसफर और एक्सटर्नल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है.
इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रेयर कैमरा मिलता है, जिससे आप 4K विडियो शूट कर सकते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)