ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple 10 सितंबर को लॉन्च करेगा नए iPhone, यहां जानिए क्या होगा खास

कैलिफोर्निया में कंपनी के सीईओ टिम कुक नए आईफोन लॉन्च करेंगे

Updated
गैजेट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस साल APPLE के लिए 10 सितंबर बेहद खास होने जा रहा है. इस दिन कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में कंपनी के सीईओ टिम कुक नए आईफोन लॉन्च करेंगे. खबरों के मुताबिक, आईफोन के तीन मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिन्हें आईफोन 11, आईफोन 11प्रो और आईफोन 11R नाम दिया जा सकता है. कंपनी नई एपल वॉच भी लॉन्च कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए आईफोन में ये सब बदलाव देखने को मिल सकते हैं-

इस बार सबसे ज्यादा फोकस कैमरा पर रहेगा

इन नए आईफोन में वाइड-एंगल फोटोग्राफी, अच्छी रेजॉल्यूशन की तस्वीरें और बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ट्रिपल कैमरा मौजूद होगा. तस्वीरों को ऑटो-करेक्ट करने वाला आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस से लैस फीचर इस बार ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित कर सकता है. इस फीचर से उन लोगों को दोबारा फ्रेम में लाया जा सकेगा जो उससे बाहर चले गए हैं. इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्ड करते हुए लाइव एडिटिंग भी की जा सकेगी. एपल कम लाइट में ली गईं फोटो की क्वालिटी सुधारने पर फोकस कर रहा है. फेस आईडी कैमरा को भी अपग्रेड किया जा रहा है जिससे टेबल पर रखे फोन को भी अनलॉक किया जा सकेगा.

0

वायरलेस चार्जिंग को भी मिलेगा अपग्रेड

AirPods और एपल वॉच जैसे डिवाइस को फोन के पीछे की तरफ रखकर चार्ज किया जा सकेगा. नए आईफोन के पीछे एपल का लोगो भी बीच में रखा जाएगा ताकि यूजर को पता रहे कि AirPods और एपल वॉच को चार्जिंग के लिए कहां रखना है.

एपल नए डिवाइस के ज्यादा चलने पर जोर दे रहा

टूटे-फूटे आईफोन को बदलने के लिए एपल के ज्यादा पैसे चार्ज करने की बहुत सी खबरें सामने आई थीं. लेकिन इस साल के आईफोन में टूट-फूट की ये दिक्कत कम देखने को मिल सकती है. कहा जा रहा है कि नए फोन में इस दिक्कत को कम करने लिए स्पेशल ग्लास और शॉक-रेजिस्टेंस का इस्तेमाल किया गया है. नए डिवाइस पानी के अंदर भी काफी देर तक चल पाएंगे. ये समय सीमा आईफोन XS लाइन की 30 मिनट रेटिंग से ज्यादा बताई जा रही है.

आईफोन XR के रिप्लेसमेंट फोन को भी मिलेगा नया कैमरा

कम कीमत वाले आईफोन में भी एपल पीछे की तरफ दूसरा कैमरा देगा. इससे पोर्ट्रेट मोड की क्षमता और ऑप्टिकल जूम बढ़ाने में मदद मिलेगी. ये आईफोन हरे रंग में भी आएगा और इसमें ज्यादा कीमत वाले फोन की तरह तेज A13 चिप मौजूद होगी.

एपल वॉच में बड़े बदलाव पिछले साल देखने को मिले थे

इस साल एपल वॉच में अपडेट इसके सॉफ्टवेयर और केसिंग से जुड़े होंगे. कंपनी नए वर्जन को सिरेमिक और टाइटेनियम केसिंग में लाना चाहती है. इसके अलावा नए स्ट्रैप, नए एप्स के साथ watchOS 6 अपडेट, सीरी फीचर और एप स्टोर जैसे कई बदलाव देखने को मिलेंगे. 2020 में एपल वॉच में बड़े बदलाव और तेज प्रोसेसर की उम्मीद की जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें