ADVERTISEMENTREMOVE AD

Honor 20 Vs Asus 6z: OnePlus नहीं तो इन दोनों में कौन सा फोन लें?

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Asus ने हाल ही में Asus 6z फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 31,999 रुपए है. इसके साथ आपको 5,000 mAh की बैटरी और फ्रंट-बैक फ्लिप कैमरा मिलेगा.

इतनी कम कीमत वाले इस मोबाइल ने OnePlus 7 और Honor 20 जिसकी कीमत 32,999 रुपए है, उन्हें टक्कर दे दी है.

लोगों की निगाहें OnePlus से हटती नहीं लेकिन अगर इसी प्राइस रेंज में दो और फोन के विकल्प मिलें तो? ऐसे ही विकल्प हैं Honor 20 और Asus 6z. लेकिन दोनों में बेहतर कौन है?

यहां देखिए दोनों में कंपेरिजन.

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिसप्ले और डिजाइन

Asus कंपनी ने ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए अपने डिजाइन पर काफी मेहनत की है.

फोन के पीछे टेस्टिड ग्लास कम मेटल फिनिशिंग टच मौजूद है जोकि काफी चिकनी है. फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे की तरफ है, यानि आपको Asus के लेटेस्ट स्मार्टफोन में इन-डिसप्ले सेंसर नहीं मिलेगा.

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल
Asus 6z
(फोटो: द क्विंट)

Asus 6Z में 6.26-inch IPS LCD स्क्रीन है. यह फुल एचडी प्लस है और इसमें आईपीएस पैनल का यूज किया गया है.

Honor 20 की 19:9 स्क्रीन रेश्यो डिसप्ले है जो काफी वाइब्रेंट है और उतनी ही बेहतरीन है.

Honor ने अपना डिजाइन सिंपल रखा है. साइड्स पर ग्लॉसी फिनिशिंग है जो इसकी कीमत के मुताबिक इसे प्रिमियम लुक देती है. इसी के साथ ही यह पकड़ने में भी काफी कंफर्टेबल है.

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल
Honor 20
(फोटो: द क्विंट)

हार्डवेयर और स्टोरेज

Honor 20 में आपको 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज (जिसे एक्सपैंड नहीं कर सकते) के साथ हाईसिलिकन कीरीन 980 प्रोसेसर भी मिलेगा.

इसके ऑपोजिट आप Asus 6z में microSD card की मदद से स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा सकते हैं. यह फीचर Asus 6Z को Honor 20 से कहीं ऊपर ले जाता है

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल

6z में आपको Android स्टोक मिलता है जिसमे अपडेट्स मिलते रहते हैं. यह फोन पहले से ही Android Q beta प्रोग्राम का हिस्सा है जिसका मतलब है कि 6z पहला ऐसा फोन होगा जिसमें लेटेस्ट Android version होगा.

Honor कंपनी की बात करें तो Android अब भी Honor 20 के साथ ही है. कंपनी ने वादा किया है कि US-Huawei झगड़े के परिणाम की परवाह किए बिना Honor 20 को Android अपडेट और सेवा समर्थन मिलता रहेगा. इंडस्ट्री के कुछ सूत्रों का कहना है कि Honor 20 में भी Android Q अपडेट मिलेगा.

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल

Honor 20 फोन में आपको साइड में लगे पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा जिससे फोन को आसानी से अनलॉक किया जा सकता है.

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा और बैट्री

Asus के फोन में आपको मिलता है मोटोराइजड फ्लिप कैमरा जिससे आपको दोनों तरफ 48-megapixel और 13-megapixel sensors मिलते हैं. यह आपको देता है एक ही कैमरे से क्वालिटी लैंडस्केप और सेल्फी की गारंटी.

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल

इसके साथ-साथ आप ले सकते हैं स्मूथ पैनोरमिक पिक्चर. Honor 20 क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस फोन का एक खास फीचर यह है कि इसके पीछे की तरफ 48+16+2+2-megapixel का सेटअप है और फ्रंट में 32-megapixel shooter, जो आपको इस फोन की और खींचता है.

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल
Honor 20 क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आता है.
(फोटो: द क्विंट)

बैट्री लाइफ की बात करें तो Asus 6z 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है जो पूरा दिन आपका साथ देने में मददगार है, वहीं दूसरी तरफ Honor 20, 3,750mAh बैटरी के साथ इस कंपटिशन में थोड़ा पीछे रह गया.

अगर नहीं खरीदना चाहते हैं OnePlus, तो जानिए Honor 20 और Asus 6z में से कौन हो सकता है आपके ‘Plan-B’ में शामिल

गौर किया जाए तो Honor 20 कहीं न कहीं इस दौड़ में Asus 6Z से काफी पीछे है. Asus 6Z के मुकाबले कमजोर बैटरी, स्टोरेज और Android स्टोक न होने के कारण Honor 20 का Asus 6Z को पीछे छोड़ना बहुत मुश्किल नजर आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×