ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के स्मार्टफोन बाजार पर इन 10 ‘स्मार्ट’ चीनी कंपनियों का कब्जा

चीनी कंपनियों ने भारत में मोबाइल फोन बनाने की शुरुआत साल 2015 से की थी.

Updated
गैजेट
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में स्मार्टफोन की मांग किस तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है बीते सितंबर-नवंबर 2017 के बीच 4 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे. खास बात ये है कि इसमें से ज्यादातर हिस्सेदारी चीन की स्मार्टफोन कंपनियों की है. दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले तेजी से उभर रहे भारत के स्मार्टफोन बाजार में 10 चीनी कंपनियों का दबदबा कायम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ साल पहले हाल ये था कि चीनी मोबाइल फोन का नाम सुनते ही लोग मुंह बिचकाते थे, लेकिन अब चीनी कंपनियों के फोन का मतलब क्वालिटी से है. कई चीनी कंपनियां तो अब भारत में ही अपने स्मार्टफोन बनाती हैं. बता दें कि चीनी कंपनियों ने भारत में मोबाइल फोन बनाने की शुरुआत साल 2015 से की थी.

आइए जानते हैं 10 ऐसी चीनी कंपनियों के बारे में जो भारत में भारतीय और दुनिया के बाजार के लिए स्मार्टफोन बनाता हैं-

1. श्याओमी

देश के मिडिल रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे ज्यादा हैंडसेट इसी कंपनी के बिकते हैं. खासतौर से रेडमी नोट 4 और रेडमी 4 मॉडल देश का सबसे ज्यादा बिकनेवाला मॉडल है. कंपनी की आंध्र प्रदेश की श्रीसिटी में प्रोडक्शन यूनिट है, जहां वो मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स का निर्माण करती है.

चीनी कंपनियों ने भारत में मोबाइल फोन बनाने की शुरुआत साल 2015 से की थी.
श्याओमी ने भारतीय बाजार में साल 2014 के जुलाई में ई-मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्रवेश किया था.
(फोटो: ट्विटर\@RedmiIndia)

कब हुई मार्केट में एंट्री

श्याओमी ने भारतीय बाजार में साल 2014 के जुलाई में ई-मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्रवेश किया था. उसके बाद कंपनी साल 2015 से अपने स्मार्टफोन का निर्माण भारत में करना शुरू कर दिया.

0

2. लेनोवो

चीन की कंपनी लेनोवो एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वॉर्टर बीजिंग के अलावा अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में है. कंपनी स्मार्टफोन के अलावा पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट, वर्कस्टेशन, सर्वर और इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइसों का निर्माण करती है.

60 देशों में फैला है कारोबार

लेनोवो का कारोबार भारत समेत दुनिया के 60 देशों में फैला हुआ है और कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री 160 देशों में की जाती है. साल 2014 के जनवरी में लेनोवो ने गूगल से उसका ब्रांड 'मोटोरोला' खरीद लिया था और अब कंपनी अपने ब्रांड के साथ ही मोटोरोला ब्रांड के स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉचेज का निर्माण करती है.

चीनी कंपनियों ने भारत में मोबाइल फोन बनाने की शुरुआत साल 2015 से की थी.
लेनोवो का कारोबार भारत समेत दुनिया के 60 देशों में फैला हुआ है
(फोटो: ट्विटर\@LenovoMobileIN)

ये कंपनी भारत में तमिलनाडु के चेन्नई के नजदीक श्रीपेरुं बुदूर में अपने स्मार्टफोन का निर्माण करती है. यहां मोटोरोला और लेनोवो दोनों ब्रांड के स्मार्टफोन बनाए जाते हैं. लेनोवो के 'के' सीरीज और 'पी' सीरीज के स्मार्टफोन भारत में काफी लोकप्रिय हैं. वहीं, मोटोरोला के 'जे' सीरीज, 'एक्स' सीरीज, 'ई' सीरीज, 'जी' सीरीज और 'सी' सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लोकप्रिय हैं. कंपनी इसके अलावा मोटो 360 स्मार्टवॉच भी बनाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. ओप्पो

चीन के गुआंगडोंग प्रांत के डोंगुआन की कंपनी ओप्पो भारत में अपने फोन का निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा में करती है. इसके अलावा कंपनी ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक पार्क में भी अपनी नई फैक्ट्री खोलने की तैयारियों में जुटी है. कंपनी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की प्रायोजक भी है. ओप्पो के भारत में बिकने वाले प्रमुख मॉडल हैं- वी 7, वी 7 प्लस, वी 5 एस, वी 5 प्लस, वाई 69 और वाई 66.

4. वीवो

वीवो की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में है और कंपनी जल्द ही यहां अपनी दूसरी फैक्ट्री भी शुरू करने जा रही है. वीवो फिलहाल इंडियन प्रीमियम लीग की स्पॉन्सर है. कंपनी के भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडलों में ओप्पो एफ1एस, ओप्पो एफ1प्लस, ओप्पो एफ1यूथ और ओप्पो ए 37 शामिल है. पिछले कुछ महीनों में वीवो और चीन की एक दूसरी कंपनी ओप्पो को स्मार्टफोन भारतीय बाजार में तेजी से मशहूर हुए हैं. दोनों ही कंपनियां अपने सेल्फी के लिए जानी जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. हुआवेई

चीन के गुआंगडोंग प्रांत के शेनझेन की इस कंपनी की फैक्ट्री तमिलनाडु के चेन्नई में है और कंपनी बेंगलुरू में अपना नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर खोला है. हुआवेई ने 80 के दशक से दूरसंचार उपकरणों का निर्माण शुरू किया था और दूरसंचार कंपनियों के लिए मोबाइल नेटवर्क उपकरण बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी का प्रमुख मॉडल पी 9 और गूगल नेक्सस 6पी है. इसके अलावा कंपनी का स्मार्टवॉच हुआवेई वॉच 2 और स्मार्ट बैंड हुआवेई बैंड 2 प्रो भारतीय बाजार में उपलब्ध है.

6. वनप्लस इंडिया

कंपनी की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के नोएडा में है, जहां वन प्लस के साथ ही ओप्पो के मोबाइल फोन का भी निर्माण किया जाता है. वनप्लस का सबसे नया मॉडल वनप्लस 5टी और वनप्लस 5 है. वनप्लस अपने फोनसेट के लिए एंड्रॉयड का सबसे नवीनतम संस्करण तेजी से अपडेट करने के लिए जानी जाती है.

चीनी कंपनियों ने भारत में मोबाइल फोन बनाने की शुरुआत साल 2015 से की थी.
कंपनी की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के नोएडा में है
(फोटो: ट्विटर\@OnePlus_IN)
वनप्लस के स्मार्टफोन एंड्रायड के नए मॉडल पर आधारित ऑक्सीजन ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर चलते हैं. ये कंपनी सिर्फ फ्लैगशिप मॉडलों का ही निर्माण करती है और अपने फोन के फ्लैगशिप किलर होने का दावा करती है.

7. कूलपैड

चीन के कूलपैड ग्रुप ने भारत में स्मार्टफोन के निर्माण के लिए वीडियोकॉन समूह के साथ साझेदारी की है. भारत में बेचे जाने वाले इस कंपनी के स्मार्टफोन को महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित फैक्ट्री में असेंबल किया जाता है. कूडपैड के भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में कूलपैड कूलप्ले 6, कूलपैड कूलप्ले 1 और कूडपैड नोट 5 शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. जियोनी

चीन के गुआंगडोंग की कंपनी जियोनी ने अपनी फैक्ट्री हरियाणा के फरीदाबाद में लगाई है. कंपनी यहां से निर्मित मोबाइलों को भारत के बाहर के बाजारों में भी बेचती है. कंपनी ने इस फैक्ट्री में शुरुआती निवेश 500 करोड़ रुपये का किया था. इस कंपनी के भारत में बिकने वाले प्रमुख मॉडलों में एम 7 पॉवर, एक्स 1 और ए1 शमिल हैं. कंपनी ने आलिया भट्ट और विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

9. जोपो मोबाइल

चीन की कंपनी जोपो मोबाइल ने भारतीय बाजार में साल 2015 के अगस्त में प्रवेश किया था. कंपनी ने यहां अपना पहला फोन स्पीड 7 प्लस लांच किया था. कंपनी भारत में 100 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही अपनी फैक्ट्री शुरू करनेवाली है. जोपो मोबाइल के प्रमुख मॉडल हैं - फ्लैश एक्स 2, फ्लैक्स एक्स 1, स्पीड एक्स, कलर एम5 और कलर एम 4.

10. जेडटीई मोबाइल

जेडटीई कॉरपोरेशन स्मार्टफोन के साथ दूरसंचार के अन्य उपकरणों का भी निर्माण करती है. कंपनी की फैक्ट्री गुड़गांव में है, जहां कंपनी के कई वीओएलटीई स्मार्टफोनों का निर्माण किया जाता है. जेडटीई भारत में अपने जेडटीई एक्शन 7, ब्लेड वी 8 और जेडटीई जेडमैक्स जैसे मॉडलों की बिक्री करती है.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×