ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ये भी पता चलेगा, WhatsApp पर कितनी बार फॉरवर्ड हुआ है मैसेज

मैसेज फॉरवर्ड को लेकर वॉट्सऐप का नया फीचर अब बीटा वर्जन पर एक्टिव हो गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैसेज फॉरवर्ड को लेकर वॉट्सऐप का नया फीचर अब बीटा वर्जन पर एक्टिव हो गया है. इस फीचर के जरिए अब यूजर्स को ये पता चल पाएगा कि उन्हें आया मैसेज इससे पहले कितनी बार फॉरवर्ड किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ समय पहले खबर आई थी कि वॉट्सऐप इस फीचर को टेस्ट कर रहा है. अभी इस फीचर को एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन 2.19.87 में देखा गया है. कहा जा रहा है कि बाकी यूजर्स के लिए भी इसे जल्द एक्टिव किया जाएगा.

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मैसेज सलेक्ट करना होगा. इसके बाद ऐप के ऊपर इंफो बटन पर क्लिक करने पर यूजर को पता चलेगा कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है. इसमें यूजर के सामने नंबर में लिखा होगा कि मैसेज इतनी बार फॉरवर्ड किया गया है.

फेक न्यूज से निपटने की कवायद

फेक न्यूज से निपटने के लिए वॉट्सऐप की कोशिशें लगातार जारी हैं. पिछले साल जुलाई में इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए फॉरवर्ड टैग लेकर आया था. इसमें मैसेज रिसीव करने वाले यूजर्स को पता चल सके कि मैसेज सेंडर ने खुद लिखा है या उसे किसी ने भेजा है. इसके साथ ही वॉट्सऐप फॉरवर्ड की लिमिट भी भारत में घटाकर 5 कर दी गई है.

वहीं वॉट्सऐप ने कुछ ऐड कैंपेन भी चलाए थे. इसमें यूजर्स को वॉट्सऐप पर मिली किसी भी जानकारी को आगे फॉरवर्ड करने के बारे में जागरुक होने के लिए कहा गया था. साथ ही अखबारों में ऐड देकर ऐप के इस्तेमाल को लेकर भी यूजर को जागरुक किया गया था.

इसके अलावा वॉट्सऐप डार्क मोड फीचर पर भी काम कर रहा है. नाम की ही तरह, इस फीचर को सलेक्ट करने के बाद ऐप का बैकग्राउंड कलर चेंज हो जाएगा. ट्विटर, जीमेल और यूट्यूब पर फिलहाल ये फीचर उपलब्ध है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×