Find Your Lost Android Smartphone and Erase Data: अगर आपका फोन खो जाता है या कहीं छुट जाता है तो आप अपने एंड्रॉयड फोन की लोकेशन का पता कर सकते हैं. इसके साथ आप जरूरत पड़ने पर उसका डेटा भी मिटा सकते हैं.
गूगल की इस आसान प्रक्रिया के तहत आप ऐसा कर पाएंगे. गूगल के इस फीचर का नाम Find My Device है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसके लिए आपके फोन को ऑन होना चाहिए. गूगल अकाउंट साइन इन होना चाहिए. मोबाइल फोन का डेटा, लोकेशन और फाइंड माई डिवाइस ऑप्शन ऑन होना चाहिए.
Lost Smartphone and Erase Data: इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले, android.com/find पर जाना होगा और अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें.
- अगर आपके पास एक फोन से ज्यादा है, तो स्क्रीन के टॉप पर खोए फोन पर क्लिक करें.
- अगर आपके फोन की एक से ज्यादा यूजर प्रोफाइल हैं, तो गूगल अकाउंट के साथ साइन इन करें, जो मेन प्रोफाइल पर मौजूद रहेगा.
- खोए फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा.
- गूगल मैप पर, आपको यह जानकारी मिलेगी कि फोन कहां है.
- लोकेशन दिखाई देगी, जिससे पता चलेगा कि फोन कहां है.
- अगर आपका फोन नहीं मिल सका, तो आपको उसकी आखिरी लोकेशन दिखेगी.
Lost Smartphone and Erase Data: फोन की लोकेशन पता चलने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे
प्ले साउंड: अपने फोन को 5 मिनट के लिए फुल वॉल्यूम पर रिंग कर सकते हैं, चाहें वह साइलेंट या वाइब्रेट पर सेट है.
सिक्योर डिवाइस: अपने फोन को पिन, पैटर्न या पासवर्ड के साथ लॉक करें. अगर आपके पास लॉक नहीं है, तो आप सेट कर सकते हैं. किसी व्यक्ति की इसमें मदद करने के लिए कि आपको फोन वापस कर दे, आप लॉक स्क्रीन पर मैसेज या फोन नंबर भी ऐड कर सकते हैं.
इरेस डिवाइस: इससे आपके फोन पर मौजूद सभी डेटा स्थायी तौर पर डिलीट हो जाता है (लेकिन इससे SD कार्ड्स का डेटा रह सकता है). इसके बाद Find My Device फीचर काम नहीं करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)