ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hyundai आज लॉन्च कर रही Bayon SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

Hyundai Bayon: इस SUV में पीछे की तरफ से बूमरैंग शेप की LED का इस्तेमाल किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Hyundai Bayon: कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Bayon को आज लॉन्च कर रही है. इससे पहले हुंडई ने इस कार का टीजर जारी किया था. हुंडई का दावा है कि Bayon SUV बी सेगमेंट में दुनिया की सबसे सस्ती एसयूवी होगी. आपको बतातें है कि हुंडई की नई Bayon SUV में क्या खास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hyundai Bayon: लुक

Hyundai ने इसके मेन लैंप के टॉप पोर्शन पर इंडिकेटर दिए हैं और साथ ही इसमें वर्टिकल स्पलिट हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया है. वहीं इस SUV में पीछे की तरफ से बूमरैंग शेप की LED का इस्तेमाल किया गया है.

इसके पिछले बंपर पर रियर टर्न इंडिकेटर्स और रिवर्स पार्किंग लाइट्स होगी. नई SUV Bayon ग्लोबल i20 हैचबैक के डिज़ाइन मॉडल को साझा करती है, जो कि यूरोपियन मार्केट के लिए हुंडई वेन्यू के बराबर है. बता दें कि इस एसयूवी का नाम फ्रांस के बेयॉन शहर से इंस्पायर्ड है.

Hyundai Bayon: इंजन

कंपनी की तरफ से इंजन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं. लेकिन रिपोर्टस के मुताबिक इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 84 PS की पावर 122 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

वहीं ये एसयूवी 1.0 लीटर की क्षमता के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारी जा सकती है जो कि 100 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये 5 और 6 स्पीड मैुनअल के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×