ADVERTISEMENTREMOVE AD

JioFiber vs BSNL:जानें किस कंपनी का रुपए 2499 वाला प्लान है शानदार

जियो फाइबर की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स को टक्कर देने के लिए दूसरी कंपनियां भी अपने प्लान्स में बदलाव किए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Reliance JioFiber के मार्केट में आने के बाद ब्रॉडबैंड सेक्टर में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं. जियो फाइबर की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स को टक्कर देने के लिए दूसरी कंपनियां भी अपने प्लान्स में बदलाव किए हैं. प्लान्स में बदलाव करने वाली सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) का भी नाम शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएनएल ने कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए प्लान्स को रिवाइज किया है. खास बात यह है कि बीएसएनएल का 2499 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान रिलायंस जियो के 2499 रुपए वाले प्लान को कड़ी टक्कर देने के लिए आ रहा है.

जियो फाइबर का 2,499 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर के 2,499 वाले प्लान में 500Mbps की स्पीड दी जा रही है. जियो के मुताबिक, इस प्लान में 1250 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी सब्सक्राइबर्स को 250 जीबी का एडिशनल डेटा भी ऑफर कर रहा है. इसके बाद इस प्लान में कुल डेटा 1500 जीबी हो जाता है. वहीं डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान की स्पीड कम होकर1Mbps हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्लान के बेनिफिट्स

प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बात करें तो इसमें फ्री वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, जीरो लेटंसी गेमिंग और प्रीमियम कंटेंट एक्सेस के साथ ही वीआर का भी अनुभव दिया जा रहा है. कंपनी ने इस प्लान के तहत नए ग्राहकों को लुभाने के लिए 4K सेट-टॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे और 24 इंच का HD TV भी दे रही है. बता दें कि इस प्लान के तहत मिलने वाली फ्री टीवी को 2 महीने की फ्री सर्विस और डबल डेटा लेकर रिप्लेस किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएनएल का प्लान

बीएसएनएल ने अपने इस प्लान 40GB CUL Bharat Fiber नाम दिया है. इसमें कस्टमर्स को 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. प्लान में रोज 40जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है. वहीं डेली लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 100Mbps से गिरकर 40Mbps हो जाती है. प्लान में सब्सक्राइबर्स को हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वहीं इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×