ADVERTISEMENTREMOVE AD

LinkedIn के 500 मिलियन यूजर्स का डेटा सेल के लिए उपलब्ध - रिपोर्ट 

कुछ दिनों पहले, फेसबुक के 533 मिलियन यूजर्स के डेटा लीक की खबर सामने आई थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक के बाद अब एक और बड़े डेटा लीक की खबर सामने आई है. इस बार बिजनेस-जॉब सर्च कंपनी LinkedIn इसका शिकार बनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, LinkedIn के करीब 500 मिलियन अकाउंट्स का डेटा एक हैकर फोरम पर सेल के लिए उपलब्ध है.

CyberNews के मुताबिक, लीक हुए डेटा में यूजर का नाम, अकाउंट आईडी, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, वर्कप्लेस की जानकारी, सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक और जेंडर डीटेल्स शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लिंक्डइन के प्रवक्ता ने बिजनेस इनसाइडर को खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि लीक हुए डेटा को लिंक्डइन से स्क्रैप किया गया है.

प्रवक्ता ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं, पोस्ट किया हुआ डेटा LinkedIn पर सभी को दिखने वाली जानकारी के साथ-साथ दूसरी वेबसाइट या कंपनियों से एग्रिगेट किया हुआ नजर आता है.”

प्रवक्ता ने कहा कि LinkedIn से मेंबर्स का डेटा स्क्रैप करना कंपनी के नियमों का उल्लंघन है. कंपनी ने साथ ही ये भी कहा है कि प्राइवेट सदस्यों का डेटा सेफ है. इसका मतलब है कि स्क्रैप किया हुआ डेटा LinkedIn के पब्लिक मेंबर्स का है.

फेसबुक यूजर्स का डेटा भी हुआ था लीक

कुछ दिनों पहले, फेसबुक के 533 मिलियन यूजर्स के डेटा लीक की खबर सामने आई थी, जिसमें से 6 मिलियन यूजर्स भारत से थे. ये डेटा एक हैकिंग फोरम पर मुफ्त में उपलब्ध था. इसमें फेसबुक ज्वाइन करने की तारीख, नाम, जेंडर, रिलेशनशिप स्टेटस और वर्कप्लेस का नाम जैसा डेटा शामिल था.

इस लीक पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, “यह 2019 में लीक हुआ डेटा है, जिसे अगस्त, 2019 में ही ठीक कर दिया गया था.” लेकिन अब इस डेटा के एक बार फिर ऑनलाइन सामने आने से कंपनी की प्राइवेसी को बचाए रखने की क्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×