मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी नई कॉम्पेक्ट कार ‘कंसेप्ट फ्यूचर S’ को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2018 में सबके सामने लेकर आने वाली है. इस नई एसयूवी कार को लेकर कंपनी बहुत उत्साहित है और उन्हें उम्मीद है कि कॉम्पेक्ट कार की कैटेगरी में ये गाड़ी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी.
मारुति सुजुकी ‘कंसेप्ट फ्यूचर S’ के जरिए कॉम्पेक्ट कार की परिभाषा ही बदलना चाहते हैं. कार के डिजाइन के कुछ फोटो मीडिया में बाहर आए हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि इस गाड़ी का स्टांस काफी ऊपर है, ऊंची सीट है और ग्राउंड क्लियरंस भी काफी अच्छा होगा.
गाड़ी को अर्बन एसयूवी इमेज देने की कोशिश की गई है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) सीवी रमन के मुताबिक, “ एसयूवी गाड़ियों को लेकर लोगों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए हमनें एक बेहद बोल्ड डिजाइन और कॉम्पेक्ट कार कैटेगरी में बिल्कुल नई तरह की गाड़ी बनाने का फैसला किया. ‘कंसेप्ट फ्यूचर S’ गाड़ी भविष्य में भारत में गाड़ी बनने के तरीके में ही बदलाव ला सकती है.”
मारुति सुजुकी की डिजाइन टीम को लगता है कि ‘कंसेप्ट फयूचरS’ कार डिजाइन की दुनिया में एक नया लेवल सेट करेगी. कॉन्सेप्ट फ्यूचर S डिजाइन करने वाली टीम 6 लोगों की है. यह कार भारतीय R&D की बढ़ती इंजीनियरिंग स्ट्रेंग्थ दिखाती है. मारुति सुजुकी ने हेडक्वॉर्टर के डिजाइनर्स के साथ मिलकर कॉन्सेप्ट डिजाइन किया है. इस डिजाइन में इंडियन मार्केट की जरूरतों को खासतौर पर ध्यान में रखा गया है. आपको बता दें कि ‘कंसेप्ट फयूचरS’ का ग्लोबल प्रीमियर फरवरी में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2018 में किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)