ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q3 रिजल्ट :मारुति-सुजुकी का मुनाफा 24% बढ़ा, ₹1,941 करोड़ हुआ फायदा

ऑटो सेक्टर की बाकी कंपनियों को कोरोना के कारण वित्तीय संकटों से जूझना पड़ा, वहीं मारुति-सुजुकी को 24% मुनाफा बढ़ा है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी मारुति-सुजुकी का वर्तमान वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (Q 3) में मुनाफा 24% बढ़ गया है. जिससे कंपनी को ₹1,941 करोड़ का फायदा हुआ है. जहां ऑटो सेक्टर की बाकी कंपनियों को कोरोना के कारण वित्तीय संकटों से जूझना पड़ा, वहीं दिसंबर 2020 के तीसरी तिमाही में मारुति-सुजुकी कंपनी की बिक्री से उनकी सेल्स ₹22,367 करोड़ हो गई.

मारुति-सुजुकी कंपनी ने दिसंबर, 2020 की तीसरी तिमाही में 4,95,897 यूनिट बेचें हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

13% बढ़ी कंपनी की बिक्री

पिछले साल तीसरी तिमाही से कंपनी के वाहनों की बिक्री 13.4 % बढ़कर 4,95,897 यूनिट हो गई है. जिससे कंपनी की आय 23,458 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले 20,707 करोड़ रुपये थी. अगर हम कंपनी के घरेलू बाजार की बात करें तो, कंपनी ने 467,369 यूनिट की बिक्री की है , जो पिछले साल से 13% ज्यादा हैं. वहीं कंपनी का निर्यात 28,528 यूनिट रहा, जो 20.6 % बढ़ा है .

पिछले साल वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की बिक्री की मात्रा 16% कम रही , वहीं पूरी ऑटो इंडस्ट्री में 18% की गिरावट देखी गई 
मारुति-सुजुकी
0

मारुति-सुजुकी ने कहा , इन नौ महीनों के दौरान ( अप्रैल-दिसंबर) मारुति ने 965,626 कारें बेची, जो पिछले साल के मुकाबले 18 % कम है. घरेलू मार्केट में कंपनी ने 905,015 इतने वाहन बेचे, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 17.8% कम हैं . जबकि कंपनी का निर्यात 60,611 यूनिट था जो, 21.9% गिरा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×