एडटेक प्रमुख Byju's ने अपनी इंजीनियरिंग टीमों से 15 प्रतिशत कर्मचारियों को और निकाल दिया है, कंपनी ने वैश्विक आर्थिक मंदी में विकासोन्मुखी बने रहने के लिए चरणबद्ध छंटनी जारी रखी है.
सूत्रों के मुताबिक, छंटनी के नए दौर में कंपनी ने 1,000 से अधिक कर्मचारियों (या 15 प्रतिशत) को जाने के लिए कहा है, जिनमें से ज्यादातर इंजीनियरिंग टीमों से हैं। हालांकि कंपनी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
बायजूस ने पिछले साल मार्च 2023 तक लाभप्रदता हासिल करने के लिए 2,500 कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया था। भारत में, पिछले कुछ समय में 70 से अधिक स्टार्टअप्स द्वारा 21,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की गई है, जिनमें बायजूस, ओला, इनोवाक्सिर, अनएकेडमी, वेदांतु, कार्स24, ओयो, मीशो, उड़ान और कई अन्य शामिल हैं।
एडटेक सेक्टर ने सबसे ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है, 16 एडटेक स्टार्टअप्स ने आज तक 8,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)