ADVERTISEMENTREMOVE AD

Samsung Galaxy Unpacked 2022: सैमसंग मेटावर्स लॉन्चिंग आज,लाइव इवेंट यहां देखें

Samsung Galaxy 2022: यूजर्स Samsung 837X मेटावर्स पर भी गैलेक्सी S22 की लॉन्चिंग देख सकेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Galaxy Unpacked 2022: सैमसंग का सालाना इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 आज 9 फरवरी को आयोजित होगा. सैमसंग के इस ग्लोबल इवेंट में आज फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S22 के तीन स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra और Galaxy Tab S8 Pro टैबलेट पेश किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Galaxy Unpacked 2022: लाइव इवेंट यहां देखें

Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट की शुरुआत 9 फरवरी को रात 8.30 बजे होगी. इस इवेंट को सैमसंग के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख पाएंगे, इसके साथ ही Samsung पहली बार Galaxy Unpacked इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग मेटावर्स पर कर रही है, यूजर्स Samsung 837X मेटावर्स पर भी गैलेक्सी S22 की लॉन्चिंग देख सकेंगे.

0

Samsung Galaxy S22

  • Galaxy S22 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा.

  • फोन में 10MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

  • गैलेक्सी S22 में 50MP सैमसंग GN5 सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ज़ूम वाला 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है.

  • गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन 3700mAh बैटरी के साथ आएगा, इसे 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Galaxy S22 Plus

  • Galaxy S22 Plus में 6.6 इंच की FHD+ फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी.

  • डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ आएगी.

  • फोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा.

  • कैमरे के मामले में Galaxy S22 Plus, स्मार्टफोन Galaxy S22 की तरह ही होगा.

Galaxy S22 Ultra

  • Samsung Galaxy S22 Ultra गैलेक्सी नोट डिजाइन में आएगा.

  • फोन के निचले हिस्से में एस पेन स्लॉट होगा.

  • इसमें आगे की तरफ कर्व्ड स्क्रीन के साथ बॉक्सी डिजाइन है.

  • फोन में 6.8-इंच की 2X डायनेमिक AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिलेगी.

  • फोन की डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Galaxy Tab S8 सीरीज

  • Galaxy Tab S8 सीरीज के तहत तीन टैबलेट Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8 Plus और Galaxy Tab S8 Ulta को लॉन्च किये जा सकते है.

  • टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा, इसे Wi-Fi 6E और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा साथ ही नया और इंप्रूव्ड S Pen मिलेगा.

  • Tab S8 को 11 इंच स्क्रीन और 2560 x 1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ पेश किया जा सकता है.

  • Tab S8 Plus को 12.4 इंच स्क्रीन और 2800 x 1752 पिक्सल रेजॉल्यूशन और Tab S8 Ultra को 14.6 इंच स्क्रीन और 2960 x 1848 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ पेश किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×