ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो एक्सपो 2018: इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स पर होंगी नजरें

इस ऑटो एक्सपो में करीब 50 इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वीइकल्स पेश किये जाएंगे.

Published
साइंस
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कार और बाइक्स के शौकीन लोगों का फेस्टिवल यानी ऑटो एक्सपो 2018 शुरू होने वाला है. हमेशा की तरह दुनियाभर के अलग-अलग ब्रांड अपने वाहन ऑटो एक्सपो में पेश करेंगे. लेकिन इसबार ये ऑटो एक्सपो नेचर और एनर्जी सेविंग को ध्यान में रखते हुए बहुत खास है. इस ऑटो एक्सपो में करीब 50 इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वीइकल्स पेश किये जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां अबतक ऑटो एक्सपो में कांसेप्ट बेस्ड कारें दिखाई जाती थी, जिसके मार्केट में आने में काफी वक्त लगता था. लेकिन इस बार ज्यादातर वर्किंग मॉडल वाली गाड़ियां पेश की जाएंगी, जो दो-तीन साल में मार्केट में दिखने लगेंगी.

यही नहीं, इस एक्सपो में लॉन्च होने वाले ज्यादातर प्रॉडक्ट्स इंडियन इंडस्ट्री के हिसाब से होंगे, जिनमें से लगभग प्रॉडक्ट्स को अफॉर्डेबल सेगमेंट में उतारा जाएगा.

कार कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा मोटर, रेनो, BMW और मर्सिडीज ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी को शोकेस करेंगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी टू-व्हीलर कंपनियां होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इस इवेंट के दौरान भी अपने नए प्रोडक्ट्स पेश करेंगी.

0

मारुति पेश करेगी कॉन्सेप्ट ई-सर्वाइवर

मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो में अपनी फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट ई-सर्वाइवर को पेश करेगी. कंपनी इस किफायती कार को 2020 तक लॉन्च करेगी. इसके अलावा कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी पेश करेगी, जो जापान में सुजुकी सोलियो के तर्ज पर होगी.

हुंडई की इलेक्ट्रिक कार

हुंडई मोटर इंडिया भी पूरी तरह इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स को पेश करेगी. ये इकोनॉमिक रेंज में होंगी. बताया जा रहा है कि कोरियन कंपनी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2019 में लॉन्च करेगी.

और भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी पेश

घरेलू दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने पहले ही ऑटो एक्सपो में अपने दर्जन भर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने की घोषणा की थी. इसके अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी, जिनमें दो हाइब्रिड और एक प्लग इन हाइब्रिड कार होगी.

वहीं, किया मोटर्स भी एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन और दो प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों को पेश करेगी. रेनो भी अपनी जोए-ई स्पोर्ट को पेश करेगी और BMW अपनी i8 कॉन्सेप्ट और i3s को पेश करेगी. इसके अलावा मर्सिडीज बेंज भी अपना EQ कॉन्सेप्ट पेश करेगी.

अन्य कंपनियां जैसे एफ्टेक मोटर्स, डेस्मोटो इलेक्ट्रिक, गोल्डस्टॉन इंफ्राटेक, ग्रीनरिक, हीरो इलेक्ट्रिक और टक फैक्टरी भी ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×