आने वाले हफ्तों में दिल्ली का प्रदूषण बढ़ने लगेगा और एयर प्यूरीफायर कंपनियों का बिजनेस फिर बढ़ जाएगा. लेकिन ज्यादार लोग फिर ये शिकायत करेंगे कि घर और कार की तरह बाइक के लिए कोई एयर प्यूरीफायर नहीं है, लेकिन अब आपकी ये मुश्किल आसान होने वाली है और मार्केट में जल्द ही ऐसा हेलमेट आने वाला है, जिसमें एयर प्यूरीफायर रहेगा.
दिल्ली के स्टार्टअप Shellios ने एक अनोखा हेलमेट डिजाइन किया है. इस हेलमेट में ऊपर की तरफ एक प्यूरीफायर लगा है. इससे बाइकर्स को उस वक्त फ्रेश हवा मिलेगी जब उनके आसपास धुआं और प्रदूषण होगा. कंपनी के सीईओ ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बताया कि ये प्रोडक्ट मिड नवंबर से मार्केट में आ जाएगा और इसकी कीमत लगभग 2,500 रुपये होगी.
तो जानते हैं कि ये प्यूरीफायर हेलमेट में कैसे काम करेगा?
ये हेलमेट प्यूरीफायर को सपोर्ट करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. धुआं इसके अंदर आता तो है, लेकिन प्यूरीफायर उसे साफ कर देता है ताकि बाइकर्स को फ्रेश एयर मिले.
हेलमेट में लगी इसकी क्लीनिंग यूनिट बैटरी से ऑपरेट होती है. इसमें लगी 2600mAh को माइक्रो USB से चार्ज किया जा सकता है.
इस हेलमेट को कोई ट्रेडीशनल ब्रांड ही बेचेगा ताकि लोग इसकी तकनीक और सेफ्टी पर भरोसा कर सकें.
हेलमेट में स्मार्ट फीचर भी
इस हेलमेट में ब्लूटूथ और स्मार्ट फीचर भी हैं जो मोबाइल ऐप से कंट्रोल होंगे. इसके जरिए आपको पता चल पाएगा कि कब हेलमट कितना गंदा हो गया और उसे कब साफ करने की जरूरत है. इसके पैनल (लेदर पैडिंग) को आसानी से निकालकर धो सकते हैं.
कपंनी ये भी दावा कर रही है कि सरकार के तय किए सभी मानकों पर हेलमेट खरा उतरता है. ये एक लाइट वेट (1.6Kg) हेलमेट है, जिसे आसानी से पहना जा सकता है.
भारत में एक बड़ा टू व्हीलर मार्केट है और प्रदूषण कम नहीं हो रहा है ऐसे में लोग इस तरह के डिवाइस में पैसे लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hyundai की Santro कार लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर की हर एक बात जानिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)