ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस JIO के बाद अब एयरटेल देगी 3GB फ्री डेटा

एयरटेल ने लॉन्च की फ्री डेटा और फ्री कॉलिंग स्कीम.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने नए 4G यूजर्स को 3 जीबी डेटा फ्री में देने का ऐलान किया है. इस स्कीम के तहत यूजर्स को 12 महीनों तक हर महीने 3GB फ्री डेटा मिलेगा. ये स्कीम प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए अवेलेबल है.

हालांकि, इस स्कीम का फायदा 28 फरवरी तक एयरटेल का कनेक्शन लेने वाले और 4G में अपग्रेड करने वाले कस्टमर्स को मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरटेल की जियो से टक्कर

भारतीय टेलिकॉम मार्केट के बदलते माहौल में एयरटेल ने भी जियो की तर्ज पर अनिलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा जैसे टैरिफ प्लान लॉन्च करना शुरु कर दिया है. इसमें ताजा एंट्री 3GB डेटा पैक की है.

एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर इनफिनिटी प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में पोस्टपेड यूजर्स 549 से लेकर 1999 का प्लान ले सकते हैं. इन सभी प्लांस पर आउटगोइंग से लेकर इनकमिंग पूरी तरह फ्री है.

एयरटेल के मुताबिक, इस स्कीम में अगर आप अपने फ्री कोटा से ज्यादा सर्विस लेते हैं तब भी आपकी कॉलिंग फ्री ही रहेगी. एयरटेल के इस कदम के बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियों पर भी अपने यूजर्स को फ्री सेवाएं देने की मजबूरी आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×