ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानें रिलायंस जियो 4G की तुलना में कैसा है एयरटेल का ऑफर

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एयरटेल ने अपनी कीमतें घटाई हैं, लेकिन वह असल बात नहीं बताता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एयरटेल ने दावा किया है कि उसने दिल्ली में अपने 3G/4G डाटा पैक की कीमतें 80 फीसदी तक घटा दी हैं. लेकिन अगर इसका सही आकलन किया जाए, तो यह बात गलत साबित होती है.

एयरटेल टेलीकॉम ऑपरेटर अपने यूजर्स को कम से कम 51 रुपये में 1GB 3G/4G डाटा देने का दावा कर रहा है. लेकिन आपको बता दे कि यह पूरी जानकारी नहीं है.

सही जानकारी यहां पढ़िए...

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 1,498 रुपये का पहले रिचार्ज कराना होगा. इसके बदले 3G/4G स्पीड का 1GB डाटा 28 दिन की वैलि‍डिटी के साथ मिलेगा. इसके बाद ही उपभोक्ता को 51 रुपये के रिचार्ज पर 1GB 3G/4G डाटा मिलेगा. यह ऑफर केवल 12 महीने तक के लिए ही है. इस दौरान आप कितनी ही बार रिचार्ज करा सकत हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है.

इसको ऐसे समझिए...

मान लेते हैं 1GB डाटा हमारी एक महीने की जरूरत है, जिसकी कीमत 250 रुपये है. अगर हम हर महीने रिचार्ज कराते हैं, तो इस हिसाब से 12 महीने या एक साल में 3,000 रुपये का खर्च होते हैं.

एयरटेल की नई स्कीम के मुताबिक, पहले आप 1,498 रुपये अदा करते हैं और 1GB डाटा इस्तेमाल करते हैं. उसके बाद हर महीने डाटा लेने के लिए 51 रुपये का रिचार्ज कराते हैं. इस तरह आप साल में 2,059 रुपये खर्च करते हैं और 941 रुपये की बचत करते हैं. लेकिन जैसा कि एयरटेल के विज्ञापन में वादा किया जा रहा है, वैसा तो नहीं मिलता है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एयरटेल ने अपनी कीमतें घटाई हैं. लेकिन एयरटेल हेडलाइन में वह नहीं बताता है, जो असल में होता है.

अभी हाल ही में टेलीकॉम ऑपरेटर ने 1,199 रुपये में प्लान लॉन्च किया था, जिसमें किसी भी नंबर पर अनलिमिटिड वॉयस कॉल और 1GB डाटा पैक की सुविधा मिलती है.

इसलिए हम एयरटेल से कहते हैं, अगर आप सही रास्ता नहीं अपना सकते हैं, तो गलत रास्ते पर भी चलने की कोशिश मत कीजिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×