ADVERTISEMENTREMOVE AD

एप्पल आईफोन SE अगले महीने आएगा भारत, कीमत 30,000

इस छोटे आईफोन में 4 इंच का डिस्प्ले होगा लेकिन एप्पल का दावा है कि बाकी फीचर इसमें 6S वाले ही होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा


एप्पल ने काफी दिनों से चर्चा में रहे अपने 4 इंच वाले नए आईफोन SE से पर्दा उठा दिया है. यह फोन अगले महीने के आखिर तक भारत में मौजूद होगा. हलके बजट के इस फोन की कीमत 16GB मॉडल के लिए $399 (लगभग 27,100 रुपए) और 64GB मॉडल के लिए $499(लगभग 33,900 रुपए) होगी.

इस छोटे आईफोन में 4 इंच का डिस्प्ले होगा लेकिन एप्पल का दावा है कि बाकी फीचर इसमें 6S वाले ही होंगे. टच आईडी, NFC 12 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा आदि फीचर फोन में मौजूद होंगे.



इस छोटे आईफोन में 4 इंच का डिस्प्ले होगा लेकिन एप्पल का दावा है कि बाकी फीचर इसमें 6S वाले ही होंगे.
आईफोन SE में पीछे 12 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा दिया गया है. (फोटो:Apple)

एप्पल ने इस फोन में सबसे नई A9 चिप को 2GB RAM के साथ इस्तेमाल किया है. iOS9 को इस्तेमाल करना काफी आसान भी है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 4K वीडियो भी शूट कर सकता है.

हम में से ज्यादातर को यकीन है कि एप्पल अपना नया आईफोन भारत बाजार में उतारते वक्त भारत को अपनी पहली सूचि में रखेगी. हालांकि अमेरिका और चीन के बाजार में तो यह फोन इसी महीने के आखिर तक पहुंच रहा है. इस फोन के लिए एप्पल का सबसे बड़ा दावा यह है कि इस फोन की बैटरीलाइफ इसकी परफॉर्मेंस पर असर डाले बिना बेहतर की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


इस छोटे आईफोन में 4 इंच का डिस्प्ले होगा लेकिन एप्पल का दावा है कि बाकी फीचर इसमें 6S वाले ही होंगे.
टच आईडी की सुविधा देता है एप्पल का नया आईफोन. (फोटो:Apple)

रंगों की बात करें तो एप्पल का ये फोन स्पेस ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड मैटलिक फिनिश में 16GB और 64GB मॉडल में मौजूद होगा. कीमत 30,000 से शुरू है. 64GB मॉडल की कीमत हालांकि अभी पता नहीं है.

यकीनन इस फोन के जरिए एप्पल उन ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगा जिन्हें हमेशा लगता रहा है कि आईफोन उनके बजट से बाहर है. और हां, अगर अप्रेल में ये फोन भारतीय बाजार में आ जाता है तो मान लीजिए कि एप्पल की नजर अब भारतीय बाजार पर है, पहले से कहीं ज्यादा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×