स्नैपशॉट
Apple ने लॉन्च किए तीन नए आईफोन, iPhone 8, iPhone 8 प्लस और iPhone 10
कीमत: iPhone 8=699 डॉलर, iPhone 8 प्लस= 799 डॉलर, iPhone 10= 999 डॉलर
iPhone 10 वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च
iPhone 10,64 GB और 256 GB वेरिएंट के साथ उपलब्ध
Siri डिजिटल असिस्टेंट के साथ एपल वॉच लॉन्च
iPhone 10 की कीमत है 999 डॉलर है, वायरलेस चार्जिंग के साथ आए इस आईफोन में iPhone 7 की तुलना में 2 घंटे ज्यादा की बैटरी बैक अप है. 27 नवंबर से इसके लिए प्री ऑर्डर किया जा सकेगा वहीं, 3 नवंबर से ये उपलब्ध होगा.
iPhone 10 स्पेसिफिकेशन:
वर्टिकल डुअल कैमरा, रिसॉल्युशन- 2436x1125, 458ppi , डॉल्बी विजन
एनिमेटेड इमोजी का भी ऑप्शन मौजूद है, अपने एक्सप्रेशन अब इमोजी के फॉर्म में भेज सकेंगे.
वायरलेस चार्जिंग, अब बिना तारों के झंझट के चार्ज कीजिए अपना iPhone
ADVERTISEMENTREMOVE AD
एपल टीवी की लॉन्चिंग जारी
- अब एपल टीवी 4K की बारी है.
- एपल टीवी की कीमत $149 है.
- 22 सितंबर से उपलब्ध होगी.
‘नेक्स्ट जेनेरेशन एपल वॉच सीरीज 3’ लॉन्च
- इस जेनेरेशन 3 के वॉच में पहली बार डिजिटल असिसटेंट Siri फीचर का इस्तेमाल किया गया है. यानी अब आपने हर सवाल का जवाब अपनी घड़ी से हासिल कर सकते हैं.
- 40 मिलियन गाने आपके वॉच पर स्ट्रीम होंगे
- एपल हर्ट स्टडी, फीचर के जरिए हेल्थ का पूरा ध्यान रखा गया है. ये आपके शरीर के कई अंगों की एक्टिविटी के डेटा को स्टडी करेगा.
- एपल वॉच सीरीज 3, 15 सितंबर से जारी होंगे, वहीं 22 सितंबर को स्टोर पर उपलब्ध होंगे.
- इसकी कीमत $249 से $399 के बीच की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 12 Sep 2017, 9:07 PM IST