एपल ने अपने नए 4-इंच स्क्रीन आईफोन SE को बाजार में उतार दिया है. भारत में यह फोन अगले महीने के आखिर से उपलब्ध होगा.
शुरुआत में एपल ने घोषणा की थी कि नए फोन की कीमत 30,000 रुपए से शुरू होगी, पर बाद में साफ किया कि अब कीमत 30,000 न होकर 39,000 होगी.
छोटे आकार के इस आईफोन में 4 इंच का डिस्प्ले है, लेकिन इसके बावजूद एपल का दावा है कि इस फोन में आईफोन 6S जैसे फीचर्स मौजूद हैं, मसलन टच आईडी, NFC, 12 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा.
एपल ने इस फोन में सबसे नई A9 चिप को 2GB RAM के साथ इस्तेमाल किया है. iOS9 को इस्तेमाल करना काफी आसान भी है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 4K वीडियो भी शूट कर सकता है.
हममें से ज्यादातर को यकीन है कि एपल अपना नया आईफोन उतारते वक्त भारत के बाजार को अपनी पहली सूची में रखेगी. हालांकि अमेरिका और चीन के बाजार में तो यह फोन इसी महीने के आखिर तक पहुंच रहा है. इस फोन के लिए एपल का सबसे बड़ा दावा यह है कि इस फोन की बैटरी लाइफ इसकी परफॉर्मेंस पर असर डाले बिना बेहतर की गई है.
रंगों की बात करें तो एपल का ये फोन स्पेस ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड मैटलिक फिनिश में 16GB और 64GB मॉडल में मौजूद होगा. कीमत 30,000 से शुरू है. 64GB मॉडल की कीमत हालांकि अभी पता नहीं है.
यकीनन इस फोन के जरिए एपल उन ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगा, जिन्हें हमेशा लगता रहा है कि आईफोन उनके बजट से बाहर है. और हां, अगर अप्रैल में ये फोन भारतीय बाजार में आ जाता है, तो मान लीजिए कि एपल की नजर अब भारतीय बाजार पर है, पहले से कहीं ज्यादा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)