स्नैपशॉट
प्रमुख विशेषताएंः लंबोर्गिनी हुराकेन
- इंजनः 5.2 लीटर 40 वॉल्व वी10 इंजन
- पॉवरः 571 एचपी @ 8000 आरपीएम
- टॉर्कः 540 एनएम @ 6500 आरपीएम
- ट्रांसमीशनः 7 स्पीड एलडीएफ ड्यूल - क्लच ट्रांसमीशन
- टॉप स्पीडः 320 किमी/घंटा
- 0-100 किमी/घंटाः 3.4 सेकेंड्स
- कीमतः 2.99 करोड़ (एक्स- शोरूम दिल्ली)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इटली की स्पोर्ट्स कार कंपनी लंबोर्गिनी ने भारत में अपनी हुराकेन एलपी 580-2 पेश की है. दिल्ली के एक्सशोरूम के हिसाब से इस कार की कीमत 2.99 करोड़ है.
इस कार में 5,204 सीसी का इंजन लगाया गया है और इसकी टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है.
हमने दुनिया के तमाम देशों में एलपी 580-2 लॉन्च करने के तीन दिन के भीतर ही इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है.पवन शेट्टी, हेड, लंबोर्गिनी इंडिया
लंबोर्गिनी के नए मॉडल हुराकेन में 571 हॉर्सपॉवर की क्षमता है और यह महज तीन सेंकेड्स में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
लंबोर्गिनी के इस मॉडल को सबसे पहले लॉस एंजेलिस ऑटो शो में दिखाया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार में लंबोर्गिनी के फोर व्हील ड्राइव हुराकेन एलपी 610-4 और हुराकेन एलपी 610-4 स्पाइडर पहले से ही मौजूद हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, tech-and-auto और tech-talk के लिए ब्राउज़ करें
Published: