ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm Vs Tez Vs BHIM: ये है सबसे बेहतर डिजिटल पेमेंट ऐप

नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट ऐप के कारोबार में आई है तेजी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत सरकार कैशलेस ट्रांजैक्शन पर जोर दे रही है. ऐसे में इंडिया में डिजिटल पेमेंट ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है. खासकर नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट ऐप के इस्तेमाल में तेजी आई है.

आप किराने की दुकान पर कोई सामान खरीदने के बाद अपने स्मार्टफोन से पेमेंट कर सकते हैं. है ना आसान. डिजिटल पेमेंट ऐप ने लोगों की जिंदगी काफी सहूलियत भरी कर दी है. अगर आप कहते हैं नहीं, तो इसका मतलब है कि आपने अभी तक इसके जादू को समझा ही नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजिटल पेमेंट ऐप के बढ़ते कारोबार को देखते हुए पेटीएम और BHIM के बाद गूगल 'तेज' ने भी इस क्षेत्र में दस्तक दे दी है. गूगल 'तेज' भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित ऐप है.

भारत में इस वक्त करीब साढ़े आठ करोड़ एक्टिव मोबाइल वॉलेट यूजर्स हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में यह जानना जरुरी है कि आपके लिए बेस्ट डिजिटल पेमेंट ऐप कौन-सा है.

आसान इंटरफेस

पेटीएम, गूगल तेज और भीम को इस्तेमान करना आसान है. पेटीएम में पेमेंट के साथ-ही शॉपिंग का भी ऑप्शन हैं. इस वजह से यूजर्स को यह थोड़ा बोझिल लगता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जबकि दूसरी तरफ गूगल तेज का इंटरफेस बेहद साधारण है. इसमें ट्रांजैक्शन करना भी आसान है. यूजर्स आसानी से पेमेंट ऑप्शन के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) को भी यूज करना आसान है. इसका इंटरफेस बेहद साधारण और यूजर फ्रेंडली है. इससे ट्रांजैक्शन करना भी आसान है. इन तीनों पेमेंट ऐप में भीम को इस्तेमाल करना सबसे आसान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस पर क्या ऑफर है?

पेटीएम, देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पेमेंट ऐप है. इसके 200 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. और इस पर 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हर दिन होता है.

इस ऐप में कई सुविधाएं होने की वजह से यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस एक ऐप में बिजली बिल का पेमेंट, सामान खरीदने जैसी कई सुविधाएं मिलती है. ट्रेन के टिकट, सिनेमा, फ्लाइट की भी बुकिंग इससे की जा सकती है.

पेटीएम ने हाल ही में ‘पेटीएम पेमेंट बैंक’ और ‘पेटीएम गोल्ड’ सर्विस को इसमें जोड़ा है. 

पेटीएम, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को सपोर्ट नहीं करता है. ऐप डिजिटल वॉलेट सिस्टम पर काम करता है. वॉलेट को आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है. पेटीएम पर आपको कैशबैक के अलावा भी कई तरह की छूट भी मिलती है.

भीम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) बेस्ड सर्विस है. इसका मतलब है कि आपको ट्रांजैक्शन करने के लिए ऐप को अपने बैंक अकांउट से लिंक करना होगा. इसमें QR कोड के जरिए भी ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.

भीम ऐप के जरिए आप एक बार में मैक्सिमम 10 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और 24 घंटे में 20 हजार रुपए की लेन-देन करने की कर सकते हैं. इसमें कैशबैक जैसी कोई स्कीम नहीं है. लेकिन इसमें लकी ग्राहक लॉटरी स्कीम जरुर है. इसमें विजेता 1 करोड़, 50 लाख या 25 लाख की राशि जीत सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल तेज ने हाल ही में मार्केट में एंट्री की है. यह भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) बेस्ड सर्विस है. इसे भी आपको अपने बैंक अकांउट से लिंक करना होगा. इसमें शॉपिंग करने जैसी सुविधा अभी नहीं है. लेकिन इसमें कैशबैक और पुरस्कार जैसे ऑफर जरुर हैं.

तेज में 'सांउड कैप्चर टेक्नॉलजी' के जरिए भी पेमेंट की सुविधा है. यूपीआई के जरिए एक दिन में एक लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इसके जरिए एक दिन में 20 बार ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसला अब आपके हाथ

भीम और तेज दोनों ही यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप हैं. इन दोनों के जरिए आप अपने ई-वॉलेट में पैसे के पेमेंट कर सकते हैं, क्योंकि ये आपके अकांउट से लिंक होता है. भीम ऐप में ऑफलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा है, जबकि तेज में कैश के जरिए पेमेंट की सुविधा है. हालांकि तेज अभी मार्केट में नया है, लेकिन इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है. 'क्विक मोबाइल ट्रांजेक्शन' करने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट है.

पेटीएम 2013 से मार्केट में है. यह सबसे बेहतरीन डिजिटल पेमेंट ऐप बन चुका है, क्योंकि इसमें डिजिटल पेमेंट से लेकर शॉपिंग तक की सुविधा है. यह सिर्फ यूपीआई को सपोर्ट नहीं करता है.

यह अब आपको तय करना है कि आप कौन-सा ऐप चुनते हैं. लेकिन एक बात तो पक्की है कि आपकी जेब पर कैश का बोझ जरूर कम हो जाएगा और जिंदगी थोड़ी आसान.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×