अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं, तो ये बिल्कुल सही समय है. कई कंपनियों के बजट स्मार्टफोन्स की कतार-सी लगी है.
Xiomi ने अलग-अलग रेंज में स्मार्टफोन पेश करके कंपिटीशन को और बढ़ा दिया है. ऐसे में मोटोरोला, लेनोवो जैसी कंपनियां उसे जबरदस्त टक्कर दे रही हैं.
बाजार में आप जाएं, तो कन्फ्यूज न हों, इसलिए हम लाए हैं 15 हजार से कम कीमत के ये 5 स्मार्टफोन, जो आपको पसंद आ सकते हैं.
1. Xiaomi रेडमी नोट 4
कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन्स बाजार में उतारने के लिए Xiaomi मशहूर है. कंपनी के Redmi नोट 3 और नोट 3 एस प्राइम को भारत में काफी पसंद किया गया था. डिजाइन के लिहाज से Redmi नोट 4, नोट 3 जैसा ही है. लेकिन इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं.
फोन में 4100 mAh की दमदार बैटरी है. स्क्रीन, कैमरा और बेहतरीन लुक इस फोन को 15 हजार की रेंज में खास बनाते हैं.
2. Moto G5 प्लस
लेनोवो ने ब्रांड मोटोरोला के तहत Moto G5 प्लस लॉन्च किया है. ये फोन पूरी तरह से मेटल बॉडी में है. अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं, जिसमें बढ़िया फीचर, बेहतर लुक और जबरदस्त सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस किफायती दाम में मिले तो ये फोन आपके लिए है.
3. Lenovo Z2 प्लस
Lenovo Z2 प्लस इस रेंज में दूसरे स्मार्टफोन्स को टक्कर देता दिख रहा है. इस स्मार्टफोन की खासियत है प्रोसेसर. किफायती दाम होने के बावजूद ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. लेनोवा के इस फोन की बनावट आईफोन जैसी दिखती है, फोन की बॉडी तैयार करने में फाइबरग्लास का इस्तेमाल किया गया है.
4. Coolpad कूल 1
कूलपैड को पिछले साल LeEco ने खरीद लिया था. अब कूलपैड और LeEco ने मिलकर इस सीरीज में पहला स्मार्टफोन तैयार किया है. ये स्मार्टफोन और इसके लगभग सभी फीचर LeEco Le 1S जैसे ही हैं. 4 GB रैम, बढ़िया कैमरा और मेटल बॉडी इस फोन को खास बनाती है.
5. Huawei Honor 6X
इस फोन की खासियत है इसका डुअल कैमरा, जो आपको शानदार फोटो एक्सपीरियंस दे सकती है. बजट स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में ये फोन भी काफी बेहतर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)