रिलायंस जियो का 'माई जियो' ऐप गूगल प्ले स्टोर पर काफी हफ्तों से हिट था. कारण साफ था- 'माई जियो' ऐप रिलायंस जियो के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स के बीच पॉपुलर था. लेकिन अब भीम ऐप ने रिलायंस जियो को पछाड़ दिया है.
रिलायंस जियो के ऐप पर फ्री मूवीज से लेकर कई तरह की सर्विसेज को फ्री में एक्सेज किया जा सकता है. 'माई जियो' ने अपने फ्री ऑफर्स की बदौलत वॉट्सऐप, मैसेंजर और फेसबुक को पछाड़कर पहली पोजिशन हासिल की थी. 'भीम' ऐप ऐसा कोई ऑफर नहीं देता.
लेकिन भीम ऐप आपके रोजमर्रा के डिजिटल ट्रांजेक्शन को सरल बनाने का दावा करता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भीम ऐप पर डिजिटल पेमेंट करना पेटीएम जैसे ऐप से भी ज्यादा सरल है. गूगल प्ले स्टोर पर अब तक इस ऐप को 10 से 50 लाख स्मार्टफोनों में इंस्टॉल किया जा चुका है. इस ऐप को सरकार के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी एनसीपीआई ने बनाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)