दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में हुए सिलसिलेवार कार लॉन्च में BMW भी दो दिलचस्प कारें लेकर उतरा था. इनमें एक थी BMW की एक्स-1 और दूसरी थी 7-सीरीज. दोनों ही कारों ने ऑटो एक्सपो में सनसनी बनाए रखी.
इसकी एक वजह तो यह रही कि BMW 29.9 लाख की कीमत में एक्स-1 के तौर पर मास ऑडियंस को फोकस करती एक कार लेकर आया था. BMW का टैग और वाजिब दाम इस कार का आकर्षण रहा.
आपको बता दें कि BMW इस कार को अपने चेन्नई प्लांट में तैयार करने वाला है. नई एक्स-1 के तीन वेरिएंट बाजार में उतारे जाएंगे. इनमें BMW के ‘एम-स्पोर्ट’ टैग के साथ भी एक मॉडल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि इस मॉडल में कार के ईंजन में कोई बदलाव नहीं होगा, सिवाय कॉस्मेटिक बदलावों के.
इसके अलावा क्या खास होगा BMW की नई एक्स-1 में, देखें इस वीडियो में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)