दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में जापानी कार मेकर निसान के स्टॉल पर खासी भीड़ रही. भीड़ का कारण थी लाल रंग में चमचमाती उनकी शो स्टॉपर ‘सुपर कार’ निसान जीटी-आर.
कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान यह घोषणा की कि साल 2016 के अंत तक निसान जीटी-आर भारत की सड़कों पर दिखने लगेगी. इस कार में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की भी खासी दिलचस्पी है.
निसान जीटी-आर की हल्की टेक्निकल जानकारी दें, तो इस कार में लगा है 3.8 लीटर का ट्विन टर्बो वी-6 पेट्रोल ईंजन, जो कि 550 पीएस की पावर देता है.
कार की हैंडलिंग शानदार है. बाकी क्या है निसान की जीटी-आर में जो इंडियन ग्राहकों के लिए है खास, देखें इस वीडियो में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, tech-and-auto और tech-talk के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 निसान
Published: