ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुशखबरी! देसी IT इंजीनियर्स की तलाश में हैं विदेशी टेक कंपनियां

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक, लिंक्डइन और दूसरी कंपनियां भारत में लगातार अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईटी कंपनियों की तरफ से लगातार आ रही छंटनी की खबरों के बीच भारतीय इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी है. माइक्रोसॉफ्ट, लिंक्डइन, ओरेकल, फेसबुक और गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियां भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं.

इससे देश की आईटी कंपनियों और इन विदेशी कंपनियों के बीच एक टैलेंट वार जैसा माहौल बन रहा है, जिसका सीधा फायदा देसी इंजीनियर्स को मिलने जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियां अपने ग्लोबल काउंटरपार्ट्स के जैसी ही टेक्नॉलजी पर काम कर सकने के काबिल इंजीनियर्स की तलाश भारत में कर रही है.

इन कंपनियों पर दबाव है कि उनके घरेलू बाजार में स्थानीय इंजीनियर्स की नौकरी खतरे में न पड़े.

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक, लिंक्डइन और दूसरी कंपनियां भारत में लगातार अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं.

कुछ कंपनियों ने तो पिछले 4 महीनों में ये संख्या दोगुनी कर ली है. ये कंपनियों अब भारत में बैकएंड और लो स्किल्ड कामों की बजाए नई टेक्नॉलजी पर काम करने की क्षमता पैदा कर रही हैं.

खुद को अपग्रेड करने वाले प्रोफेशनल्स को होगा फायदा

कंपनियों को जरूरत है ऐसे प्रोफेशनल्स की जो नई स्किल्स हासिल करते हैैं. साथ ही मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स और नेटवर्किंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले प्रोफेशनल्स की तो भारी मांग है.

देश में इस तरह की मांग का एक अहम कारण है भारत का इन कंपनियों के ग्लोबल इन हाउस सेंटर (GIC) के तौर पर तेजी से उभरना. पिछले महीने में जारी ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म बैन एंड कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के ग्लोबल इन हाउस सेंटर, अगले 3 से 5 सालों में आईटी के क्षेत्र में काफी अहम स्थान हासिल कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट
  • 1100 के करीब ग्लोबल इन हाउस सेंटर हैं. जिनमें 8 लाख कर्मचारी काम करते हैं.
  • अमेरिकी कंपनियों के भारतीयों केंद्रों ने पिछले 4 महीनों में बहुत से प्रोफेशनल्स को काम पर रखा है.
  • एप्पल के मुताबिक, कंपनी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 4 हजार इंजीनियर्स को रोजगार दिया है.
  • मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स जानने वाले इंजीनियर्स को कंपनियों ने काम पर रखा है.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 2-3 सालों में भारत के ग्लोबल इन हाउस सेंटर्स दुनियाभर में अहम भूमिका निभाएंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंजीनियर्स के लिए राहत की बात

इस साल आईटी सेक्टर से लगातार छंटनी की खबरें आ रही थी. विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसी देसी कंपनियों से लेकर कॉग्निजेंट जैसी विदेशी कंपनियों से एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के नाम पर कर्मचारियों को निकालने की खबरें आईं.

अप्रैल के महीने में विप्रो ने सालाना परफॉर्मेंस अप्रेजल के दौरान करीब 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. कंपनी ने इसका कारण भी कर्मचारियों का 'खराब प्रदर्शन' बताया था. इंफोसिस, टेक महिंद्रा से भी ऐसी ही कहानी सामने आई थी.

इसके बाद से ही आईटी सेक्टर में लगातार आशंकाओं का दौर बना हुआ है. हालांकि, सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर छंटनियां नहीं हो रही हैं.

इंजीनियर्स को आईटी सेक्टर का सहारा

देश में हर साल करीब 8 लाख इंजीनियर्स पास आउट होते हैं. इनमें से इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल स्ट्रीम में इंजीनियरिंग करने वाले छात्र भी अपने स्ट्रीम में नौकरी नहीं मिलने के कारण आईटी की तरफ झुकाव रखते हैं. कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज और लैंग्वेज का कोर्स करने के बाद सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए उनके रास्ते खुल जाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×