ADVERTISEMENTREMOVE AD

JIO का दावा: डेटा इस्तेमाल में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क

मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क के आकार को दोगुना करने की योजना बनाई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क के आकार को दोगुना करने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी का इरादा अगले कुछ महीनों में 1 लाख और मोबाइल टावर लगाने का है.

कंपनी ने एक बयान में दावा किया है कि डेटा के इस्तेमाल के मामले में जियो दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्क बन गई है. अगले महीनों में 1 लाख मोबाइल साइट लगाकर नेटवर्क के आकार को दोगुना किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने कहा है कि 31 मार्च, 2017 तक उसके नेटवर्क पर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 10.89 करोड़ हो गई है. एक बयान में कहा गया है-

हर महीने 110 करोड़ GB के डेटा ट्रैफिक और हर रोज 220 करोड़ वॉयस और वीडियो मिनट्स के साथ जियो, डेटा के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गई है.

कंपनी ने दावा किया है कि ‘‘जियो के ग्राहक आज अमेरिका में सभी मोबाइल नेटवर्क के बराबर डेटा की खपत कर रहे हैं. वहीं वो चीन के मोबाइल नेटवर्क की तुलना में 50 फीसदी अधिक डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये इस बात को साफ करता है कि भारत डिजिटलाइजेशन को दुनिया में किसी दूसरे देश की तुलना में अधिक तेजी से अपना रहा है.

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि उसने भविष्य के लिए नेटवर्क बनाया है, जिसमें आसानी से 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि ट्राई माईस्पीड पोर्टल के मुताबिक जियो की औसत डाउनलोड स्पीड मार्च, 2017 में 15 Mbps रही, जो किसी दूसरे ऑपरेटर से दोगुनी है.

जियो के पास दुनिया का सबसे बड़ा 4जी एलटीई वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क है और उसके मोबाइल टावरों की संख्या एक लाख है. कुछ महीनों में 1 लाख टावर और जोडे़ जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×