ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST लागू होने से पहले मोबाइल खरीदने का मौका, मिल रही है भारी छूट

एप्पल के आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट सिर्फ 42,999 रुपये में अमेजन पर मिल रहे हैं. जबकि इसकी असल कीमत 60,000 रुपये है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोबाइल फोन पर 15 से 22 हजार रुपए की छुट! जी हां, एक जुलाई से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने से पहले डील्स की बारिश हो रही है. अनुमान है कि GST लागू होने के बाद मोबाइल फोन महंगा हो जाएगा. इसी वजह से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनियां अपना पुराना स्टॉक बेचने में लगी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीएसटी के लागू होने के बाद, ज्यादातर मोबाइल फोन 4 से 5 प्रतिशत महंगे हो सकते हैं. नई दरों के मुताबिक, मोबाइल फोन 12% वाले स्लैब में आते हैं. भारत में बनने वाले फोन पर कंपनियां 7.5-8 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करती हैं लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद वो 12% टैक्स देंगी, जिसके कारण मोबाइल फोन महंगे हो जाएंगे .

तो आइए आप को बताते हैं कि कहां और किन मोबाइल फोन्स पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर.

Apple iPhone 7 और 7 Plus पर 17,001 रुपये का बचत

एप्पल के आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट सिर्फ 42,999 रुपये में अमेजन पर मिल रहा है. जबकि इसकी असल कीमत 60,000 रुपये है. मतलब 17,001 रुपये की बचत. वहीं, आईफोन 7 का 128 जीबी ब्लैक कलर में सिर्फ 52,999 में मिल रहा है जबकि इसकी असल कीमत 70,000 रुपये है.

एप्पल के आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट सिर्फ 42,999 रुपये में अमेजन पर मिल रहे हैं. जबकि इसकी असल कीमत 60,000 रुपये है.

Moto X Force

अपने लॉन्च के वक्त Moto X Force के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 64 जीबी वेरिएंट की 53,999 रुपये थी लेकिन आज हालत यह है कि फ्लिपकार्ट पर मोटो एक्स फोर्स की कीमत में 22,400 रुपये तक की कटौती की गई है. अब यह हैंडसेट सिर्फ 12,999 और 15,599 रुपये में खरीद सकते हैं.

एप्पल के आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट सिर्फ 42,999 रुपये में अमेजन पर मिल रहे हैं. जबकि इसकी असल कीमत 60,000 रुपये है.

Apple iPhone 6

GST के आने से पहले अमेजन पर एक सेल चल रही है. इस सेल में 32 जीबी वाला आईफोन 6 सिर्फ 25,499 रुपये में मिल रहा है. आपको बता दें कि इस फोन की असल कीमत 30,700 रुपये है.

वहीं आईफोन SE की बात करें तो ये 27,243 रुपये में भारी डिस्काउंट के साथ अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है. पहले यह आईफोन 49,000 रुपये कीमत के साथ अमेजन इंडिया पर लिस्टेड थी. इस फोन में 4 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. हालांकि, इसमें मात्र 16GB की कुल स्टोरेज है जो यूजर्स को कम लग सकती है.

एप्पल के आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट सिर्फ 42,999 रुपये में अमेजन पर मिल रहे हैं. जबकि इसकी असल कीमत 60,000 रुपये है.

Samsungs Galaxy J7

अब अमेजन और फ्लिपकार्ट के बाद पेटीएम ने भी डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. पेटीएम पर सैमसंग के 16 जीबी वाला गैलेक्सी J7 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के बाद इस स्मार्टफोन को 10,890 रुपये में खरीदा जा सकता है.

एप्पल के आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट सिर्फ 42,999 रुपये में अमेजन पर मिल रहे हैं. जबकि इसकी असल कीमत 60,000 रुपये है.

Google Pixel XL

गूगल ब्रांड का पिक्सल XL का 32 जीबी वेरिएंट सिर्फ 54,000 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 128GB वर्जन का फोन 63,000 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 32 जीबी वाले वेरिएंट की असली कीमत 67,000 रुपये है और 128GB वाले फोन की असल कीमत 76,000 रुपये है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×