रिलायंस के जियो 4G प्रिव्यु सिम के फ्री इंटरनेट ऑफर ने रिलायंस स्टोर्स को स्मार्टफोन यूजर्स से भर दिया है. 3 महीने के फ्री इंटरनेट और वॉइस कॉल (सभी नेटवर्क्स और रोमिंग में) के साथ ही सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड स्मार्टफोन यूजर्स में एक तरह की उत्सुकता पैदा कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी 4G सिम खरीदने का सोच रहे हैं तो जरा ठहरिये क्योंकि इस सिम को चलाने के लिए आपके पास इनमें से कोई एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
शुरुआत में जियो 4G सिर्फ कंपनी के स्मार्ट फोन LYF पर अवेलेबल था. लेकिन सैमसंग के साथ करार के बाद ये सिम खरीदने वालों की संख्या बढ़ गई है.
रिलायंस जियो 4G वाले स्मार्टफोन
- सैमसंग - सभी 4G वाले स्मार्टफोन
- एलजी - सभी 4G वाले स्मार्टफोन
- माइक्रोमैक्स - 4G फीचर वाले स्मार्टफोन और सभी नए मॉडल
- YU टेलिवेंचर
- पेनासोनिक
- जियोनी
- आसुस
- लावा
- कार्बन
- अल्काटेल
- टीसीएल
अब ये जानें कि कैसे मिलेगा जियो 4G सिम
- स्मार्टफोन यूजर्स को MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा
- ऐप पर कोड जेनरेट करके रिलायंस डिजिटल, एक्सप्रेस डिजिटल मिनी स्टोर पहुंचे
- स्टोर पर कोड दिखाकर पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आईडी प्रूफ सबमिट करें
- जियो 4G सिम लेकर 4 घंटे तक वैरिफिकेशन होने का इंतजार करें
- सिम एक्टिवेट होने के बाद टेलि-वैरिफाई करें
क्या आपके पास ये स्मार्टफोन नहीं?
अगर आपके पास ये स्मार्टफोन नहीं हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप जियो 4G यूज नहीं कर सकते. इन स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले सिम अनलॉक्ड सिम हैं जिसका मतलब ये है कि अगर आपके फोन में 4G फीचर है तो आप इस सिम को इस्तेमाल कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)