ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंफोसिस 10,000 अमेरिकियों को देगी जॉब, यूएस में टेक हब भी बनेंगे

2016-17 में इंफोसिस की कुल 1020 करोड़ डॉलर की आय का 60 प्रतिशत हिस्सा नॉर्थ अमेरिकन मार्केट से ही आया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी देगी. इंफोसिस ने कहा है कि वो अगले दो सालों में दस हजार अमेरिकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी. इसके लिए चार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हब खोले जाएंगे. इसमें से पहला हब इस साल अगस्त तक इंडियाना में खोला जाएगा, जिसमें 2021 तक अमरिकियों के लिए करीब दो हजार नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने कहा कि तीन अन्य केन्द्रों के स्थानों के बारे में अगले कुछ महीनों के दौरान फैसला लिया जायेगा. इन केन्द्रों में न केवल प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा बल्कि महत्वपूर्ण उद्योगों जैसे वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र, विनिर्माण, स्वास्थ्य देखभाल, खुदरा कारोबार और उर्जा क्षेत्र में ग्राहकों के साथ नजदीकी से काम करने में भी मदद मिलेगी.

फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में इंफोसिस की कुल 1020 करोड़ डॉलर (66300 करोड़ रुपए) की आय का 60 प्रतिशत हिस्सा नॉर्थ अमेरिकन मार्केट से ही आया था. हालांकि, सिक्का का कहना है कि ये कदम सिर्फ वीजा नियमों में कड़ाई से निपटने के लिए नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से आर्टिफिशल इंटलिजेंस और वर्चुअल रिऐलिटी जैसी नई टेक्नॉलजीज का इस्तेमाल बढ़ रहा है और पारंपरिक प्रॉजेक्ट्स भी पूरी तरह स्वचालित हो रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×