रिलायंस जियो फीचर फोन के ऐलान के बाद इसे टक्कर देने के लिए कंपनियां तैयारी में जुट गई हैं. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने नया 4G VoLTE फीचर फोन टर्बो+ 4G लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 700 रुपये से 1,500 रुपये के बीच हो सकती है.
स्पेसिफिकेशन:
- इंटेक्स टर्बो+ 4G में KaiOS सॉफ्टवेयर है और 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले है.
- फोन में डुअलकोर प्रोसेसर है तो वहीं 512MB RAM है.
- फोन में 2000mAh की बैटरी है.
- फोन का फ्रंट कैमरा VGA है और रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है .
इसके अलावा कंपनी ने 8 दूसरे 2G फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं.
20 नए फोन लॉन्च करेगी कंपनी
इसके साथ ही इंटेक्स ने मंगलवार को कहा है कि वो दीपावली तक बाजार में अपने स्मार्टफोन के 20 नए मॉडल उतारेगी. इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान सभी कैटेगरी में कुल मिलाकर करीब 3,500 करोड़ रुपये कीमत के मोबाइल फोन बेचे थे. जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को अपने मोबाइल फोनों की बिक्री 5,000 से 5,500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है.
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)