ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio का एक और तोहफा, अब यूजर्स खेलेंगे ‘पोकेमोन गो’

रिलायंस जियो और पोकेमोन कंपनी ‘नियानटिक’ पार्टनरशिप में ‘पोकेमोन गो’ गेम भारत में लॉन्च कर रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में मशहूर गेम 'पोकेमोन गो' अब भारत में भी धूम मचाने आ रहा है. टेलीकॉम सेक्टर में धमाकेदार दस्तक देने वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटिड अब अपने यूजर्स को पोकेमोन का तोहफा देने जा रही है.

रिलायंस जियो गेमिंग कंपनी पोकेमोन 'नियानटिक' के साथ मिलकर ‘पोकेमोन गो’ को भारत में 14 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है.

‘पोकेमोन गो’ एक रियल वर्ल्ड एडवेंचर गेम है. यह गेम जीपीएस और इंटनेट के जरिए चलता है. इस गेम में प्लेयर को अपने आस-पास दिख रहे गेमिंग केरेक्टर “पोकेमोन” कलेक्ट करने होते हैं. यह गेम अपनी लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों में दुनियाभर में मशहूर हो गया था. हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर इस गेम पर कई सवाल भी उठ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दुनियाभर में 50 करोड़ लोगों द्वारा खेला जाने वाला ‘पोकेमोन गो’ अब अधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च हो रहा है. हमारा मकसद केवल लोगों को गेम ऐप डाउनलोड कराना नहीं है बल्कि जियो के ग्राहकों को एंटरटेन कराना भी है.
मैथ्यू ओमेन, प्रेसिडंट, रिलायंस जियो

रिलायंस जियो पहले से ही अपने ग्राहकों को कॉलिंग और फ्री इंटरनेट सेवाएं दे रहा है. ऐसे में मशहूर गेम ‘पोकेमोन गो’ का तोहफा जियो यूजर्स के लिए और भी एंटरटेनिंग हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×