ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो 5 गेम जिन्हें खेलने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे!

हम सब 16 बिट के गेम कंसोल पर सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डक हंट जैसे गेम खेलकर बड़े हुए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐसा हो सकता है कि आप वीडियो गेम खेलने के बहुत शौकीन न हों, लेकिन आपको ये लाइनें जरूर याद होंगी- “K.O.. You win” या “Thank you Mario but our princess is in another castle”.

हम सब 16 बिट के गेम कंसोल पर सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डक हंट जैसे गेम खेलकर बड़े हुए हैं. लेकिन बाद में हमने या तो गेम खेलना छोड़ दिया या गेम के कुछ एडवांस सिस्टम जैसे पीएस-4 या एक्स बॉक्स इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

अगर आपको ऐसा लगता है कि अब इनसे टच खत्म हो गया है, तो यहां हम आपको पांच गेम्स की याद दिला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फीफा 17



हम सब 16 बिट के गेम कंसोल पर सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डक हंट जैसे गेम खेलकर बड़े हुए हैं
फीफा 17 दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में से एक है
(फोटो: easports.com)

अगर आप स्पोर्टस गेम के शौकीन हैं, तो फीफा 17 आपकी लिस्ट में जरूर होगा. ये गेम सिर्फ ऑनलाइन मल्टीप्लेयर का अनुभव ही नहीं देता है, बल्कि आप एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी की तरह करियर बनाने के लिए प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.

0

विचर 3: विल्ड हंट



हम सब 16 बिट के गेम कंसोल पर सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डक हंट जैसे गेम खेलकर बड़े हुए हैं
साल 2015 में बेस्ट गेम का अवॉर्ड विजेता: विचर 3
(फोटो: द क्विंट)

विचर 3: विल्ड हंट ने साल 2015 में बेस्ट गेम का अवॉर्ड जीता था. इस गेम में हमारा कैरेक्टर एक राक्षस का होता है, जो क्वाइन इकट्ठा करने के लिए दुनिया भर में घूमता है और हत्याएं करता है. ये एक मजेदार गेम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनचार्टिड 4



हम सब 16 बिट के गेम कंसोल पर सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डक हंट जैसे गेम खेलकर बड़े हुए हैं
अनचार्टिड 4
(फोटो: flickr.com)

गेम अनचार्टिड 4 में आप नेथन ड्रेक की भूमिका निभाते हैं, जो दुनियाभर में घूमकर खजाने की तलाश करता है. वो सेनाओं से लड़ाई करता है और पुरानी पहेलियों को हल करता है. ये मजेदार गेम आपको जरूर खेलना चाहिए. बल्कि हम आपको इस गेम की सारी सीरीज खेलने की राय देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉल ऑफ ड्यूटी: इनफाइनाइट वॉरफेयर



हम सब 16 बिट के गेम कंसोल पर सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डक हंट जैसे गेम खेलकर बड़े हुए हैं
कॉल ऑफ ड्यूटी: इनफाइनाइट वारफेयर
(फोटो: द क्विंट)

अंतरिक्ष का सफर, खतरनाक हथियारों से लड़ाई, बंदूक से फायरिंग जैसे कई एक्शन से भरपूर है ये गेम 'कॉल ऑफ ड्यूटी: इनफाइनाइट वॉरफेयर'.

इस गेम में निक रेयेस नाम का एक कैरेक्टर दुनियाभर की फौज से लड़कर पूरे सोलर मंडल पर कब्जा करने की कोशिश करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रांड थेफ्ट ऑटो 5



हम सब 16 बिट के गेम कंसोल पर सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डक हंट जैसे गेम खेलकर बड़े हुए हैं
गेम में खुद को तीन कैरेक्टरों में बदला जा सकता है
(फोटो: द क्विंट)

इस गेम में आप खुद को तीन कैरेक्टरों में बदल सकते हैं. गेम में कई अलग-अलग मिशन होते हैं. इन मिशन को पूरा करने के लिए कैरेक्टर बदले जा सकते हैं. बाकी गेम में सबकुछ बाकी जैसा ही है. जैसा- कार चुराना, गैंगस्टर को मारना, इमारतों पर चढ़ना आदि.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×