ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 लाख की कीमत में महिंद्रा ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार

इसे भारतीय कार बाजार में यहीं बनी इलेक्ट्रिक कारों के बीच कॉम्‍पि‍टिशन की शुरुआत कहा जा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार ई-वेरितो को गुरुवार को इंडियन मार्केट में उतारा.

ई-वेरितो पूरी तरह से बिजली से चलती है. साथ ही इसका एमिशन लेवल शून्य है. ई-वेरितो को फिलहाल नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर और नागपुर में लॉन्च किया गया है. जल्द ही देश के सभी शहरों में यह कार उपलब्ध होगी.

ई-वेरितो की कीमत दिल्ली में 9.50 लाख रुपये (सरकारी छूट और प्रोत्साहन के बाद, एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है.

ई-कार की छोटी, मगर मोटी बातें

  • ई-वेरितो को घर पर या फास्ट चार्जिंग तकनीक से 1 घंटा 45 मिनट में रिचार्ज किया जा सकता है.
  • पूरा चार्ज होने पर यह 110 किमी की दूरी तय कर सकेगी.
  • इस कार की अधिकतम रफ्तार 86 किमी प्रतिघंटा है.
  • कार को घर में चार्ज करना मोबाइल फोन चार्ज करने जितना ही आसान होगा.
  • 15 एंपीयर वाले प्लग प्वाइंट पर लगाकर इसे 8 घंटे में 0-100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.
  • कार में इंजन या क्लच न होने के चलते इसका रख-रखाव भी सस्ता है.
  • कंपनी का दावा है कि इस कार को 1.15 रुपए प्रति किमी के खर्च पर चलाया जा सकता है.


कंपनी ने इस कार के लॉन्च के मौके पर बताया किया कि ई-वेरितो महिंद्रा के पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रमुख (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा कि भारत में विद्युत-चालित वाहनों और एकीकृत मोबिलिटी समाधानों में अग्रणी होने के नाते उनकी यह हमेशा से कोशिश रही है कि कंपनी ऐसे वाहन तैयार करें, जिसे चलाना आसान हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×