ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपकी कार अचानक खराब हो गई, इस्तेमाल कीजिए मोटरएक्सपर्ट ऐप

आपकी गाड़ी का ख्याल रखेगा मोटरएक्सपर्ट ऐप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यदि आपकी गाड़ी कहीं बीच रास्ते में खराब हो जाए तो परेशान न हों, क्योंकि एक ऐप है जो बीच रास्ते फंसी गाड़ी को ठीक करने में तेजी से आपकी मदद कर सकता है. मोटरएक्सपर्ट एक ऐसा ऐप है जो कार सर्विसिंग, रिपेयर, गाड़ी खराब होने पर उसकी देखभाल या ऐसी ही तमाम चीजों में आपकी मदद करने के लिए बनाया गया है.

इस ऐप ने कार वर्कशॉप के मालिकों और ग्राहकों की इमरजेंसी में मदद के लिए मान्याता प्राप्त गैराजों से टाइअप किया है.

हमारा मकसद भारत और दुनिया में कार सर्विसिंग को लेकर लोगों के नजरिए में बदलाव लाना है. हम अपने नेटवर्क से जुड़े वर्कशॉप्स को मानकों के मुताबिक ग्राहकों को एक ऐसा अनुभव देना चाहते हैं, जिसमें उन्हें किसी भी किस्म की परेशानी महसूस न हो
रुनाल दहीवडे, सीईओ, मोटरएक्सपर्ट

यह ऐप कार सर्विसेज से जुड़ी तमाम जानकारियों का खजाना है जहां आप गैराजों का एक नेटवर्क पा सकते हैं. इनकी मदद और मार्गदर्शन से आप कार से जुड़ी अपनी तमाम परेशानियों से निजात पा सकते हैं. यह वर्कशॉप्स की क्वॉलिटी, स्टाफ, उपकरण और विशेषज्ञता जानने के बाद ही उनसे टाइअप करता है.

आपकी गाड़ी का ख्याल रखेगा मोटरएक्सपर्ट ऐप
ऐसा दिखता है मोटरएक्सपर्ट ऐप। (फोटो: मोटरएक्सपर्ट)

इस ऐप के जरिए आप जब चाहें तब गैराजों का पता तो लगा ही सकते हैं, साथ ही इसके चैट फीचर के जरिए आप कार सर्विस से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं. यह ऐप आपसे सिर्फ एक सवाल, आपके कार के मॉडल के बारे में पूछेगा. इसके बाद आप जैसे ही अपनी मनचाही सर्विस को सेलेक्ट करेंगे, आपको आसपास के गैराजों की उनके पते के साथ एक लिस्ट मिल जाएगी. उसके बाद आप इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि आपको अपनी कार तुरंत गैराज पहुंचवानी है या बाद के लिए अपॉइंटमेंट लेना है.

तो यदि अगली बार आपके कार की बैटरी खराब हो जाए, या फिर आपकी गाड़ी के ऑयल को बदलवाने की जरूरत महसूस हो, तो आप मोटरएक्सपर्ट का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं।

फिलहाल यह ऐप बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई में अपनी सेवाएं दे रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×