ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nokia ने भारत में लॉन्च किए दो नए फीचर फोन, कीमत 999 रुपये से शुरू

Nokia 105 और Nokia 130 कई नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारे गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोकिया ने दो नए फीचर फोन Nokia 105 और Nokia 130 लॉन्च कर दिए हैं. ये फोन कई अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारे गए हैं. दोनों ही फोन में 1.8 इंच का कलर स्क्रीन, हैंडी एलईडी टार्च लाइट है और ये तीन रंगों में उपलब्ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोकिया 105 भारतीय बाजार में 19 जुलाई से उपलब्ध होगा. यह तीन रंगों नीला, काला और सफेद में मिलेगा. सिंगल सिम वेरिएंट में इसकी कीमत 999 रुपये और ड्यूअल सिम वेरिएंट में कीमत 1,149 रुपये होगी.



 Nokia 105 और Nokia 130 कई नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारे गए हैं.
नोकिया 105 का लुक
(फोटो :nokia.com)
साल 2016 में दुनिया भर में कुल 40 करोड़ फीचर फोन की बिक्री हुई. हम कनेक्टिविटी की जरुरत और उसके फायदों को कभी कम करके नहीं आंक सकते. हम ऐसे डिवाइस बनाते रहेंगे जो दुनिया भर के लोगों को अपने विस्तार का मौका दे.
एचएमडी ग्लोबल

नोकिया की इन डिवाइसों में 'कीमेट' फीचर दिया गया है जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाता है.

नोकिया 130 में 1.8 इंच का कलर स्क्रीन है और बेहतरीन वीडियो अनुभव मुहैया कराता है. इसमें एक बार चार्ज करने पर 11.5 घंटो तक वीडियो प्लेबैक की क्षमता है. इसके साथ ही ये ब्लूटूथ के फीचर को भी सपोर्ट करता है. ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में आएगा.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें: नोकिया फोन ने बुलेट झेल बचाई शख्‍स की जान, ट्विटरबाजों ने लिए मजे

हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×