ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ICICI Bank ATM देगा 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

योग्य ग्राहकों के खाते में रकम तुरंत ट्रांसफर कर दी जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बैंक से लोन लेने की बात अब पुरानी हो चली है. वक्त के साथ बदलते इस टेक्नोलॉजी के दौर में अब आप ATM के जरिए भी लोन ले सकेंगे. जीहां, प्राइवेट सेक्टर का बैंक ICICI अब ATM के जरिए 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराने जा रहा है.

इस स्कीम का फायदा सिर्फ सेलरिड अकाउंट वाले चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलेगा. लोन देने से पहले बैंक ग्राहकों की जांच पड़ताल करेगा और उसके बाद योग्य ग्राहक को इस स्कीम का लाभ देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 साल के लिए 15 लाख तक का लोन

पूरी जांच के बाद ग्राहकों को ATM पर ट्रांजेक्शन के बाद ATM स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा और उन्हें यह बताया जाएगा कि वे पर्सनल लोन ले सकते हैं या नहीं. बैंक ने एक बयान में कहा, कोई ग्राहक यह लोन लेना चाहता है तो वह 5 साल के लिए 15 लाख रुपये तक ले सकेंगे.

बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागजी का कहना है कि यह सर्विस गुरूवार से शुरू कर दी गई है. आईसीआईसीआई बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागजी ने कहा है-

इस स्कीम से ग्राहकों को पर्सनल लोन लेने में बहुत आसानी होगी. यह पूरी तरह पेपरलेस प्रोसेस होगा, जिससे ग्राहकों को तुरंत पैसा मिल सकेगा.

लेकिन ग्राहकों को लोन लेने के लिए बैंक की कुछ शर्तों का पालन करना पड़ेगा.

  • एटीएम से लोन के लिए बैंक आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेगी.
  • एटीएम ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा, जिसमें पर्सनल लोन से जुड़ी योग्यता के बारे में जानकारी दी जाएगी.
  • अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप 15 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं.
  • इस लोन की अधिकतम अवधि 5 साल होगी.
  • लोन देने से पहले आपको इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फी, मंथली इंस्टॉलमेंट की जानकारी दी जाएगी.
  • एटीएम से लोन लेने की ये प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस होगी.

अगर आपकी सारी जानकारी बैंक के मुताबिक सही होती है तो आपके खाते में लोन की रकम तुरंत ट्रांसफर कर दी जाएगी.

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×