ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेटीएम में भी परेशानी, 24 घंटे में दो बार सर्वर डाउन

पेटीएम ने कहा है कि उनका ऐप अब भली-भांति काम कर रहा है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में 500-1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बाहर होने के बाद कई लोग ई-वॉलेट से ट्रंजेक्‍शन कर रहे हैं. ऐसी कंपनियों में पेटीएम काफी पॉपुलर है. लेकिन अब पेटीएम पर भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बीते 24 घंटों में पेटीएम का सर्वर दो बार डाउन हो चुका है.

पेटीएम से लेन-देन करते समय स्क्रीन पर एक पॉप-अप खुल जाता है, जिसमें लिखा होता था, "कुछ तकनीकी समस्या के कारण लेन देन संभव नहीं है. कृपया थोड़ी देर बाद फिर कोशिश करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार सुबह ठीक हुई समस्या

मंगलवार शाम को iOS यूजर को पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते समय परेशानी का सामना करना पड़ा था. कुछ देर बाद समस्या दूर हो गई, लेकिन बुधवार शाम लोगों को फिर दिक्कत होने लगी. हालांकि गुरुवार सुबह यह समस्या दूर हो गई.

हमारा पेटीएम ऐप अब भली-भांति काम कर रहा है. कृपया ऐप को एक बार फिर डाउनलोड करें. अगर कोई दिक्कत आती है, तो हमें ट्वीट करें.
पेटीएम

8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद से पेटीएम कंपनी के रोजाना ट्रांजेक्शन में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.

पेटीएम के प्रवक्ता के मुताबिक, पहले इस प्‍लेटफॉर्म से ट्रांजेक्‍शन करने वाले 70 लाख यूजर थे. अब इनकी तादाद एक करोड़ पहुंच चुकी है. हर दिन यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×