डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है जिसके चलते साधारण फोन वाले यूजर्स बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया था जिस पर कॉल करके अपने पेटीएम वॉलेट से आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
लेकिन यहां कहानी कुछ और ही है..साधारण फोन वाले यूजर्स को ई-वॉलेट यूज करने का बेहतरीन ऑफर तो मिला पर स्मार्टफोन और इंटरनेट की शर्तों के साथ.
सिर्फ टोल फ्री नंबर से नहीं बनेगी बात
दरअसल हाल में पेटीएम ने ये ऐलान किया था कि अब साधारण फोन यूजर्स भी ई-वॉलेट का यूज कर पाएंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें कम से कम एक बार स्मार्टफोन/कंप्यूटर और इंटरनेट का यूज करना पड़ेगा.
यहां तक तो सब ठीक था कि एक बार पेटीएम पर नंबर रजिस्टर कराने के लिए लोग अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार का मोबाईल या इंटरनेट यूज कर सकते हैं. लेकिन पेटीएम की दूसरी शर्त ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या वाकई में ये फीचर साधारण फोन वालों के लिए है भी या नहीं..???
हमेशा चाहिए होगा स्मार्टफोन और इंटरनेट
पेटीएम के नए फीचर की दूसरी शर्त है कि साधारण फोन वाले यूजर्स को अपने ई-वॉलेट में पैसे जमा कराने के लिए पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करना ही होगा.
मतलब बिलकुल साफ है कि नए फीचर के बावजूद आप स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना अपना ई-वॉलेट रिचार्ज नहीं कर सकते.
मतलब अगर आपको अपने ई-वॉलेट में पैसे चाहिए तो स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना यह संभव नहीं है.. अब बात घूम फिर के वहीं आ जाती है कि जिन यूजर्स के पास साधारण फोन ही हैं वह स्मार्टफोन और इंटरनेट कहां से लाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)