ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोबाइल पर एक क्लिक से सुनिए दुनियाभर के रेडियो स्टेशन  

मोबाइल ऐप और फोन के ब्राउजर के जरिए इस खास रेडियो सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोबाइल पर स्क्रॅाल करते-करते कभी आप पाकिस्तान के संगीत का मजा ले रहे हों. अचानक आपको लैटिन अमेरिका के म्यूजिक कल्चर के बारे में जानने का मन कर जाए और आपको वो भी सुनने को मिल जाए. कितना दिलचस्प है न ये कि आपको अलग-अलग देशों के म्यूजिक, रेडियो टाॅक शो सुनने को मिल जाए वो भी अपने घर में बैठे-बैठे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेडियो गार्डन के जरिए ये मुमकिन है. इस रेडियो गार्डन सर्विस को एम्स्टर्डम के स्टूडियो Puckey ने शुरू किया है. मोबाइल ऐप और फोन के ब्राउजर के जरिए इस खास रेडियो सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकता है.

इस रेडियो सर्विस के जरिए आप दुनिया भर के 7,877 रेडियो स्टेशनों को सुन सकते हैं.

इसके लिए आपको

  • अपने फोन के ब्राउजर में जाकर radio.garden/live/ टाइप करें और एंटर दबाए.
  • अब आपके सामने एक 3डी ग्लोब आएगा.
  • उस पर दिख रहे किसी भी हरे रंग के डॉट पर क्लिक करें. ये हरा डाॅट अलग-अलग देश, इलाके को रिप्रेजेंट करता है.
  • क्लिक करते ही उस जगह का रेडियो स्टेशन शुरू हो जाएगा.


मोबाइल ऐप और फोन के ब्राउजर के जरिए इस खास रेडियो सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकता है.

आईओएस और एंड्रॉयड मोबाइल में ऐप डाउनलोड करके भी इस रेडियो को सुना जा सकता है. एंड्रॉयड मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर Radio Garden सर्च करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×