ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पिज्जा की तरह अापके घर पर पहुंचेगा जियो 4G का सिम!

जियो ने शुरू की होम डिलीवरी सिम की सर्विस, लेकिन आपके पास होना चाहिए आधार कार्ड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अब किसी को भी रिलायंस जियो का सिम लेने के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने सिम की होम डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है.

अब आप ऑनलाइन रजिस्टर करिए, डिटेल भरिए और पाइए जियो सिम अपने घर पर.

जियो ने कसी कमर

जियो ने शुरू की होम डिलीवरी सिम की सर्विस, लेकिन आपके पास होना चाहिए आधार कार्ड
(फोटो: JIO.COM)

2 साल में तो छोड़िए, पांच साल में भी दस करोड़ ग्राहक बनाना काफी बड़ा काम है. लेकिन जियो भी कमर कस चुका है. कुछ दिन पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि घर पर बैठे-बैठे जियो का सिम मिल जाएगा.

लेकिन होम डिलीवरी सर्विस (डोर स्टेप डिलीवरी) उन्हें ही मिलेगी, जिनके पास लोकल आधार कार्ड है.

स्नैपशॉट

डोर स्टेप डिलीवरी लेने के स्टेप

इस साइट पर रजिस्टर करें.

प्रदेश और शहर चुनें. पता भरें.

माई जियो एेप के जरिए जियो कोड मंगवाएं.

जब आपको सिम की डिलीवरी मिले, तब आधार कार्ड दिखाइए.

अभी कुछ शहरों तक ही यह सर्विस सीमित है. आने वाले समय में और शहरों में जाएगी.

यह अभी तो फ्री है, लेकिन भविष्य में इस पर चार्ज लगाया जा सकता है.

रियलि‍टी चेक

रिपोर्टों के मुताबिक, शुरुआती धमाके के बाद जियो के ग्राहकों के रजिस्ट्रेशन में गिरावट देखी गई. इतना ही नहीं, पूरे भारत में जियो के इंटरनेट की स्पीड धीमी होने की शिकायतें आईं. आने वाले समय में जियो अपना वेलकम ऑफर बढ़ा सकता है. साथ ही नए प्लान ला सकता है, जो प्रति यूजर के हिसाब से 200 से 300 रुपये के बीच होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×