रिलायंस जियो ने संकेत दिया है कि उसका वेलकम ऑफर और तीन महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है. मतलब यह कि कंपनी के कस्टमर अगले साल मार्च तक स्मार्ट 4-जी नेटवर्क की सेवा मुफ्त में ले सकते हैं.
हम बताते हैं कि रिलायंस ऑफर क्यों बढ़ाना चाहती है?
10 करोड़ कस्टमर का लक्ष्य हासिल करना है
कंपनी की योजना जल्दी से 10 करोड़ कस्टमर बनाने की है. ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल 2.5 करोड़ कस्टमर बन चुके हैं. कंपनी का दावा है कि यह एक रिकॉर्ड है. कंपनी का यह भी दावा है कि उसके नेटवर्क पर रिकॉर्ड इंटरनेट डेटा का उपयोग हो रहा है. वेलकम ऑफर अगर आगे बढ़ता है तो 10 करोड़ कस्टमर का आंकड़ा जल्दी से पूरा हो सकता है.
रिलायंस क्यों 10 करोड़ कस्टमर बनाना चाहती है?
फिलहाल जियो के कस्टमर की शिकायत है कि उसके नेटवर्क से कॉल कनेक्ट करना मुश्किल है. इसकी वजह है कि दूसरे ऑपरेटर जियो के कॉल को अपने नेटवर्क में आने का रास्ता नहीं दे रहे हैं. लेकिन जियो का कस्टमर बेस अगर बढ़ जाता है तो 4G और VoLTE फोन से लैस स्मार्टफोन्स पर जियो टू जियो कॉल्स की संख्या बढ़ेगी और उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी. फिर जियो से कॉल करने का अनुभव भी बेहतर हो सकता है.
TRAI से नो प्रॉब्लम
वेलकम ऑफर का दूसरी कंपनियों ने विरोध किया था. उनका कहना है कि मुफ्त सेवा देने की वजह से टेलिकॉम बाजार पर बुरा असर पड़ सकता है. लेकिन रेगुलेटर का कहना है कि रिलायंस जियो के कस्टमर की संख्या फिलहाल इतनी कम है कि उसके फ्री ऑफर से सेक्टर पर खासा असर नहीं होने वाला है. मतलब यह है कि अगर जिओ फ्री सेवा तीन महीने और बढ़ाता है तो रेगुलेटर इसमें रोक नहीं लगाएगा.
पढ़ें - JIO का दंगल: AIRTEL, IDEA और Voda पर 3050 करोड़ का जुर्माना लगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)