रिलायंस जियो लॉन्च होने के बाद से यूजर्स में इसके प्रति काफी इंटरेस्ट देखा जा रहा है. रिलायंस स्टोर पर लाइनें लगाकर और इंटरनेट से सिम खरीदने के लिए पैसे खर्च किए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रिलायंस जियो में ऐसा क्या है जो यूजर्स को इसका दीवाना बना रहा है.
अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो जानिए रिलायंस जियो यूज करने के 5 बेनिफिट्स.
जियो पर हैं यूजफुल ऐप्स
जियो यूजर्स को मिलने वाले बेनिफिट्स में जियो ऐप सबसे शानदार बेनिफिट है. जियो यूजर्स जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक, जियो मैगजीन और जियो मैजिक जैसी तमाम ऐप्स को फ्री में यूज कर सकते हैं.
इन ऐप्स पर टीवी और फिल्मों को बिना कोई पैसे दिए देखा जा सकता है. इसके साथ ही जियो मैग्स ऐप से सभी बड़ी मैगजीनों के लेटेस्ट इश्यूज को पढ़ा जा सकता है.
फ्री इंटरनेट से सस्ते इंटरनेट तक
जियो अपने यूजर्स को 31 दिसंबर तक फ्री इंटरनेट दे रहा है. लेकिन इसका फायदा उन यूजर्स को भी हो रहा है जो जियो यूज नहीं कर रहे हैं.
रिलायंस की वजह से एयरटेल और वोडाफोन ने भी अपने डेटा रेट्स सस्ते कर दिए हैं. ऐसे में जो स्मार्टफोन यूजर जियो नहीं भी यूज कर रहे हैं उन्हें भी जियो के मार्केट में आने का फायदा मिल रहा है.
जियो ने दी वॉयस कॉल से आजादी
जियो ने स्मार्टफोन यूजर्स को एचडी वॉयस ऑवर एलटीई फीचर दिया है. आप जब जियो पर बात करेंगे तो इसका मतलब आपको समझ में आ जाएगा. आवाज की क्वालिटी काफी बेहतर है. हां एक परेशानी जरुर है कि जियो नंबर से फोन लगाने के लिए काफी माथापच्ची करनी होती है.
तो फिर वॉयस कॉल की जगह डेटा कॉल ट्राई कीजिए.
जियो फोन पर आपका इंटरनेट 4जी स्पीड पर काम कर रहा है तो आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से फेसबुक, वॉट्सएप पर एचडी कॉल कर सकते हैं. लेकिन यहां भी कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम हो सकती है. लेकिन ये एक अच्छा ऑप्शन है.
वीडियो कॉल की दुनिया में एंट्री
वॉट्सएप पिछले काफी दिनों से इंडिया में वीडियो कॉल फीचर देने को कह रहा है. लेकिन बिना हाईस्पीड इंटरनेट की वजह वीडियो कॉल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दूर की कौड़ी ही रहा है. पर जियो आने के बाद से स्मार्टफोन यूजर्स 4G स्पीड पर आसानी से वीडियो कॉल कर पा रहे हैं. आईफोन यूजर्स के लिए फेसटाइम भी अच्छा ऑप्शन है, साथ ही imo जैसे ऐप भी ट्राई कर सकते हैं.
सस्ती कीमत पर शानदार स्मार्टफोन
जियो के इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद से सैमसंग से लेकर श्याओमी जैसी चायनीज कंपनीज ने 4G-VoLTE फीचर वाले फोन्स को 10 से 15 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. मतलब साफ है कि आपको हाईस्पीड इंटरनेट और फ्री वॉयस कॉल देने वाला फोन भी सस्ते दामों में मिल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)