ADVERTISEMENTREMOVE AD

एपल आईफोन 8 प्लस Vs सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, कौन बाजी मारेगा? 

दोनों ही फोन्स में डुअल कैमरा, फास्ट प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले फीचर है. सवाल है कि किस पर अपने पैसे खर्चें ?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महायुद्ध का पहला भाग हमारे सामने है और सबसे पहले हम पेश कर रहे हैं गैलेक्सी नोट 8, जिसके मुकाबले में भारत में आईफोन 8 इस महीने के अंत तक उतर जाएगा. नोट 8 67,900 रुपये में देश में (ऑनलाइन और ऑफलाइन) मिल रहा है, जबकि एपल आईफोन 8 प्लस के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 73,000 रुपये से शुरू होगी.

दोनों ही फोन्स में डुअल कैमरा, फास्ट प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले और कुछ अनोखे फीचर्स हैं. लेकिन सवाल है कि किस पर अपने पैसे खर्च किए जाएं? हम आपके लिए इसे आसान बनाने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD


दोनों ही फोन्स में डुअल कैमरा, फास्ट प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले फीचर है. सवाल है कि किस पर अपने पैसे खर्चें ?
फीचर्स के पैमाने पर कहां हैं दोनों फोन
( फोटो:द क्विंट )

डिजाइन

पहले ही साफ कर दूं कि आईफोन 8 प्लस दिखने में काफी हद तक पिछले साल आए 7 प्लस जैसा ही है, डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव हैं और बॉडी का पिछला हिस्सा कांच के समान है. 8 प्लस में सामने की तरफ अभी भी बड़े बेजल्स हैं और होम बटन भी है.

गैलेक्सी नोट 8 में बेजल नहीं हैं और 18:9 के अनुपात में एक कोने से दूसरे कोने तक का डिस्प्ले है, डुअल कैमरा पीछे की तरफ है. इसकी डिजाइन गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस से आगे ले जाती है. आईफोन 8 प्लस में 5.5 इंच स्क्रीन है जबकि गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच की.

गैलेक्सी नोट 8 का वजन है 195 ग्राम, जो 202 ग्राम के आईफोन 8 प्लस से थोड़ा कम है. लेकिन दोनों में से कोई भी फोन हल्का नहीं कहा जा सकता.



दोनों ही फोन्स में डुअल कैमरा, फास्ट प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले फीचर है. सवाल है कि किस पर अपने पैसे खर्चें ?
फीचर्स
(इंफोग्राफ: रोहित मौर्य/ क्विंट हिंदी)

डिस्प्ले

इसमें क्वालिटी में कोई बड़ा अंतर नहीं है. गैलेक्सी नोट 8 का रिजॉल्यूशन है 2560x1440 पिक्सेल, या क्वॉड-एचडी जैसा कंपनी इसे कहती है, इसमें सुपर एएमओएलईडी पैनल भी है जो हर मायने में खरा उतरता है.

कलर्स बेहद चमकीले हैं, हाई कॉन्ट्रास्ट के साथ जिसके लिए सैमसंग मशहूर है. और 18:9 के डिस्प्ले के साथ नोट 8 पर कुछ भी देखना या पढ़ना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

दूसरी तरफ आईफोन 8 में रेटिना एचडी डिस्प्ले क्वालिटी है जो जीएसएम एरेना के मुताबिक 1920x1080 रिजॉल्यूशन के साथ है. हम एक हफ्ते तक इस्तेमाल करने के बाद गैलेक्सी नोट 8 की ब्राइट और क्रिस्प क्वालिटी की गारंटी ले सकते हैं, लेकिन अभी ये नहीं कह सकते कि आईफोन 8 प्लस क्या 7 प्लस से बेहतर है.

हार्डवेयर

यहां भी हमारे कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि एंड्रॉयड और आईओएस अलग-अलग तरीके से काम करते हैं. गैलेक्सी नोट 8 में ऑक्टा-कोर एक्जीनॉस 8895 प्रोसेसर है और 6 जीबी का रैम है.

आईफोन 8 प्लस में हेक्सा-कोर ए11 बायोनिक चिपसेट है, जो आईफोन एक्स में भी है, और साथ में है 3जीबी रैम. गैलेक्सी नोट 8 में आपको 64जीबी की स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. आईफोन 8 प्लस 64 और 256 जीबी के वेरिएंट में मिलेगा. जो चीज नोट 8 को आईफोन 8 प्लस से अलग करती है, वो है एस पेन.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा

गैलेक्सी नोट 8 सैमसंग का पहला फ्लैगशिप फोन है जिसमें डुअल कैमरा है.



दोनों ही फोन्स में डुअल कैमरा, फास्ट प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले फीचर है. सवाल है कि किस पर अपने पैसे खर्चें ?
गैलेक्सी नोट 8 से ली गई तस्वीर बिना आउटडोर लाइटिंग के
( फोटो:सैमसंग गैलेक्सी )

गैलेक्सी एस8 का कैमरा भी काफी बढ़िया था, लेकिन गैलेक्सी नोट 8 में डुअल सेंसर के साथ ली गई तस्वीरों में अंतर साफ-साफ समझ आता है. इससे की जाने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग भी आपको प्रभाविक करती है.



दोनों ही फोन्स में डुअल कैमरा, फास्ट प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले फीचर है. सवाल है कि किस पर अपने पैसे खर्चें ?
गैलेक्सी नोट 8 से ली गई तस्वीरों में शानदार बारीकी है
फोटो: सैमसंग गैलेक्सी
ADVERTISEMENTREMOVE AD
गैलेक्सी नोट 8 के मुकाबले आईफोन 8 प्लस का कैमरा कहां ठहरता है, अभी ये पता लगना बाकी है.

बैटरी और दूसरी चीजें

गैलेक्सी नोट 8 में 3,300 एमएएच बैटरी है, जबकि आईफोन 8 प्लस में 2,675 एमएएच बैटरी है (शायद आईफोन के लिए ये सबसे बड़ी बैटरी है). नोट 8 मोटे तौर पर पूरे दिन (10-15 घंटे) चल जाएगा, लेकिन नियमित तौर पर इसे चार्ज करना पड़ सकता है. बैटरी लाइफ के मामले में, कम से कम भारत में, एप्पल आईफोन का रिकॉर्ड सही नहीं है क्योंकि ज्यादातर आईफोन यूजर पावरबैंक लेकर चलते हैं.

उम्मीद है कि बड़ी बैटरी के बाद ये नौबत नहीं आएगी. दोनों ही फोन वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दे रहे हैं जिसके लिए अलग से एक पैड लेना होगा. सैमसंग नोट 8 के शुरुआती ग्राहकों को चार्जर मुफ्त देगा, जबकि एप्पल चार्जिंग पैड बाद में लाएगा (निश्चित रूप से मोटी कीमत में).

ADVERTISEMENTREMOVE AD

और अंत में

तो जहां गैलेक्सी नोट 8 अपने फ्लैगशिप स्टैंडर्ड पर खरा उतरता है, इसकी कीमत को लेकर जरूर सवाल उठ सकते हैं. हम जानते हैं कि सैमसंग के डिवाइसेज की कीमत धीरे-धीरे नीचे आ जाती है, इसलिए कीमत गिरने का इंतजार करने के बाद उसे लेने में कोई नुकसान नहीं है.

आईफोन 8 प्लस की कीमत 73,000 से शुरू होती है. ये डिजाइन में मामूली लेकिन हार्डवेयर में बड़े बदलावों के साथ आ रहा है, साथ ही ऐसे कैमरों के साथ जिनके 7 प्लस से बेहतर होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×