नोटबंदी के बाद से भारत सरकार डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा दे रही है. इसी के तहत दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने मोबाइल पेमेंट वॉलेट को इसी साल जून में पेश करने की योजना बना रही है.
माशाबले इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने ‘सैंमसंग पे’ को भारत में लाने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस से साझेदारी की है साथ ही वीजा और मास्टरकार्ड जैसे दिग्गजों के साथ भी बातचीत जारी है. देश में सैमसंग पे के लॉन्च होने के बाद पेटीएम, मोबिक्विक और भीम ऐप को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
सैमसंग ने दिसंबर 2016 से ही इस सेवा का परीक्षण शुरू कर दिया है. इस हफ्ते की शुरुआत में दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में नोट 5 स्मार्टफोन का अपडेट जारी किया था, जिसके साथ सैमसंग पे ऐप भी दिया गया है.माशाबले इंडिया की रिपोर्ट
हालांकि सैमसंग पे केवल महंगे और प्रीमियम सैमसंग स्मार्टफोन के साथ ही काम करेगा, जिससे इसकी पहुंच सीमित होगी.
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटर पॉइंट के मुताबिक, भारत में गैलेक्सी एस 6, एस 6 एज, एस 6 एज प्लस, एस 7, एस 7 एज और नोट 5 (केवल इन्हीं मॉडलों पर सैमसंग पे काम करेगा) के 25 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं.
-इनपुट आईएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)