ADVERTISEMENTREMOVE AD

लैपटॉप लेने से पहले देखें: सही प्राइस रेंज और ये खास फीचर्स

आपकी अपने लैपटॉप से क्या उम्मीदें होंगी और उसकी क्षमता कितनी है, आपको इसका मिलान इस गाइड को देखकर कर लेना चाहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

द क्विंट में हम मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्‍पीकर्स और अन्‍य कई रोचक गैजेट्स का नियमित रिव्‍यू करते रहते हैं. हमारा प्रयास होता है कि हम अपने पाठकों की मदद करें, ताकि जब वह अपने पसंदीदा प्रॉडक्ट की खरीद के लिए जाएं, तो उनके सामने विकल्पों की एक स्पष्ट फेहरिस्त हो.

लेकिन अभी तक यह काम बेहद सतही लेवल पर हुआ है. इसलिए अब हमनें फैसला किया है इसे कुछ बेहतर ढंग से करने का. ताकि जब आप किसी प्रॉडक्ट की खरीदने का मन बनाएं, तो वह चुनाव आपके लिए सही साबित हो.

इसके लिए हम लाते रहेंगे विभिन्‍न प्रोडक्‍ट्स पर हमारी सप्‍ताहिक गाइड, जिसमें सभी यूजर्स के लिए होगा विस्‍तृत जानकारी, वो भी विभिन्‍न कीमतों और बजट के आधार पर.

स्नैपशॉट

अलग प्राइस कैटेगरी के आधार पर लैपटॉप

  • सामान्‍य कम्‍प्‍यूटिंग के लिए पीसी: Rs 15,000 – Rs. 25,000
  • शुरुआती से लेकर मीडियम लेवल के लैपटॉप: Rs. 30,000 – Rs. 45,000
  • मीडियम क्षमता वाले लैपटॉप: Rs. 50,000 – Rs. 65,000
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन सा लैपॅटाप खरीदें?

आपकी अपने लैपटॉप से क्या उम्मीदें होंगी  और उसकी क्षमता कितनी है, आपको इसका मिलान इस गाइड को देखकर कर लेना चाहिए
(फोटो: द क्विंट)

सामान्‍य कम्‍प्‍यूटिंग के लिए पीसी:

  • Rs. 15,000 – Rs. 25,000

खासियत

आपको इस कीमत में एक औसत स्‍तर का पूरी तरह से फक्‍ंशनल लैपटॉप मिल जाएगा, लेकिन आप इसका चुनाव अपनी जरूरत के हिसाब से करें. शुरुआती स्‍तर में, आपको 1366 X 768 पिक्‍सल रिजाल्‍यूशन के साथ मात्र 11.6 इंच डिस्‍प्‍ले साइज वाला लैपटॉप मिल पाएगा, जिसे संभालना तो बहुत आसान है, लेकिन परफॉर्मेंस को देखते हुए हम सभी के लिए बहुत ही सामान्‍य दर्जे का है.

कम ऊर्जा खपत के साथ लंबी बैट्री लाइफ आपको सुखद अनुभव कराएगी.

आपकी अपने लैपटॉप से क्या उम्मीदें होंगी  और उसकी क्षमता कितनी है, आपको इसका मिलान इस गाइड को देखकर कर लेना चाहिए
आसुस ईबुक E402 (फोटो: ASUS)

खामियां

इस रेंज के लैपटॉप में आप मोबाइल डिवाइसेज जैसे फोन और टैबलेट के लिए डिजायन किया हुआ प्रोसेसर पाऐंगे. डिवाइस का साइज बढ़ने पर आप इसमें की-बोर्ड भी साथ में पा सकते हैं, जो आपकी कुशलता के साथ सही न्‍याय नहीं कर सकेगा.

इनमें एक या दो अक्षरों का गायब होना एक सामान्‍य समस्‍या है. यदि गेमिंग आपके उद्देश्‍यों में से एक है, तो आपको क्रोम ब्राउजर के टैब स्विच करने में दिक्‍कतों का सामना भी करना पड़़ सकता है.

आपकी अपने लैपटॉप से क्या उम्मीदें होंगी  और उसकी क्षमता कितनी है, आपको इसका मिलान इस गाइड को देखकर कर लेना चाहिए
माइक्रोमैक्‍स लैपबुक (फोटो: द क्विंट)

ये लैपटॉप किनके लिए हैं खास?

जैसे कि आप समझ गए होंगे कि यह लैपटॉप बड़ी स्‍टोरेज स्‍पेस और मल्‍टी-टास्किंग चाहने वाले लोगों के लिए नहीं है. इस लैपटॉप से आप सिर्फ सामान्‍य क्‍म्‍प्‍यूटिंग की आशा कर सकते हैं.

कौनसे हैं उपलब्‍ध ब्रांड?

आसुस, माइक्रोमैक्‍स, आई-बॉल, एचपी, नोशन इंक और लेनोवो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुरुआत से मध्‍यम स्‍तर तक के लैपटॉप:

  • Rs. 30,000 - Rs. 45,000 के बीच

खासियत

इस प्राइज रेंज में आपको कोई भी मल्‍टी-फंक्‍शनल लैपटॉप मिल जाएगा. इसका मतलब है कि इसमें आपको 1366 X 768 पिक्‍सल रिजाल्‍यूशन के साथ 14 से 15 इंच का लैपटॉप शामिल होगा, जो रोजमर्रा के काम करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम होगा. 40,000 से ऊपर जाने पर आपको अपने लिए एक हल्‍का पोर्टेबल लैपटॉप मिल जायेगा, जो आपके कंधों पर बोझ भी नहीं बनेगा.

इंटल कोर M, i3 और i5 प्रोसेसर के साथ आपका लैपटॉप मल्‍टी-टास्किंग को सरल बनाएगा. साथ ही 1 TB तक की स्टोरेज स्‍पेस आपको काफी डाटा सुरक्षित करने का विकल्‍प भी देगा. इससे आप नियमित रूप से 8–10 घंटे के बैट्री बैकअप की अपेक्षा भी कर सकते हैं.

कमी

य‍ह कोई गेमिंग लैपटॉप नहीं है, क्‍योंकि मशीन को ग्राफ्क्सि कार्ड के साथ कई भूमिकाओं के लिए ही सक्षम बनाया गया है. ऐसे लैपटॉप स्ट्रेटेजी गेमिंग के लिए सक्षम नहीं होते. इनके प्रोसेसर के साथ विश्‍वसनीयता भी एक बड़ा मामला है, जो आपकी उम्‍मीदों पर खरा उतर भी सकती है और नहीं भी. उपयोग के आधार पर बैट्री लाइफ भी एक ईश्‍यू हो सकता है.

फिर किनके लिए हैं ये खास?

इनके कम मूल्‍य के कारण कई यूजर्स इस प्राइस रेंज के लैपटॉप को पसंद करते हैं. आप इसमें न केवल 8GB की रैम मेमोरी बल्कि साथ में काफी स्‍टोरेज क्षमता भी पाएंगे.

उपलब्‍ध ब्रांड?

एचपी, डेल, लेनोवो, असुस और एसर जैसे ब्रांड इस रेंज में लैपटॉप सेल करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी लोगों के लिए बेहतरीन लैपटॉप:

  • Rs. 50,000 से Rs. 65,000 के बीच

खासियत

ज्‍यादा पैसों से आप एक बेहतरीन लैपटॉप भी खरीद सकते हैं. जैसे-जैसे आप अपना बजट बढ़ाएगें वैसे-वैसे आपके लिए एक बेहतरीन लैपटॉप पाने के अवसर भी बढ़ेंगे.

इस कीमत पर आपको हार्डवेयर के साथ बेहतर परफॉर्मेंस, विश्‍वसनीयता और निभर्रता के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नही है, क्‍योंकि इस प्राइस रेंज में ये लैपटॉप अधिकतर लोगों की जरूरतों को पूरा करते हैं. अधिकतर रीडर्स में 65,000 मूल्‍य तक के लैपटॉप की मांग ज्‍यादा होती है.

आपकी अपने लैपटॉप से क्या उम्मीदें होंगी  और उसकी क्षमता कितनी है, आपको इसका मिलान इस गाइड को देखकर कर लेना चाहिए
आसुस जेनबुक UX305 (फोटो: आसुस)

इसके अलावा आप इस रेंज के लैपटॉप में कुछ विशेष सुविधाऐं अलग से पाते हैं. उदाहरण के लिए, लेनोवो में आपको 360 डिग्री तक खुलने वाला लैपटॉप मिल जाएगा. आप दोहरी खासियत वाले डिवाइस लें सकते हैं, जिसको लैपटॉप और टैबलेट दोनों की तरह उपयोग में लाया जा सकता है.

इस रेंज में आप शुरुआती स्‍तर के एप्‍पल मैकबुक को भी चुन सकते है, जो कि इस रेंज में विंडोज के कई लैपटॉप को टक्‍कर देता है.

कुछ कमियां गौर करने लायक!

इस प्राइस रेंज के लैपटॉप में कहने को तो कोई खास कमी नहीं है, लेकिन लैपटॉप खरीदने से पहले उसकी बैटरी क्षमता से जरूर परिचित हो लें.

सामान्‍यत: नवीनतम पीढ़ी के हार्डवेयर ऊर्जा अनुकूल होते हैं. लेकिन फिर भी ध्‍यान रखें कि कहीं आप इतनी ऊंची कीमत पर कोई बिजली खाने वाला लैपटॉप न खरीद लें.

किनके लिए है खास?

हर कोई जो लैपटॉप के लिए मोटी रकम खर्च करने में सक्षम है, उसके लिए ये लैपटॉप खास हैं. लेकिन इन्हें खरीदने से पहले यूजर को अपने उपयोग के बारे में भी अच्‍छे से विचार कर लेना चाहिए.

इस रेंज के कुछ नामी प्रॉडक्ट

आपकी अपने लैपटॉप से क्या उम्मीदें होंगी  और उसकी क्षमता कितनी है, आपको इसका मिलान इस गाइड को देखकर कर लेना चाहिए
(फोटो: द क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×